ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी
ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी ये कैसा है जीवन, कैसी आयी है घड़ी दिल मेरा, रहता, बेचैन क्यूँ है रस्ते पे, बिछे रहते, ये नैन क्यूँ है जाने कहाँ बचपन, रह गया पीछे ना साथ रहा माँ का, ना दौड़े वो पीछे वक़्त आगे चला, मैं रह गयी खड़ी ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी अब सफ़र अपना, दिन-रात का है मुँह से निकली , हर बात का है कोन ना जाने कब, किसको सिखादे ...