तू मान ले
Hello A few more couplets for you, let me also know, any suggestions on modified pen name. Which one is better. तू मान ले तो आँसू, तू मान ले तो शबनम तू मान ले तो है खुशी, तू मान ले तो है गम तेरे मांनने, पे दुनिया का वजूद है, तू मान ले तो हमदम, तू कह दे तो चलदे हम ये रात का सरूर ही रहने दो इसमें जाम मिला दिया तो तोबा होगी हम ढूँढ नही पाए सकूँ अपने दिल का, वो हैं की रोज़ खुदा बदलते हैं आज लफ़्ज़ भी कम पड़ने लगे लगता है, यादों ने भी दम तोड़ लिया श्यामिली