शामिली के दोहे
Hi every one, here, I am introducing my Pen name as SHAMILI, hope you like it. Shamili means an Angel, a Mountain, a Stone Slab, a Sacrificial Ladle and Silence. Hope it goes with my personality as well, Share your views to support me.
ज़िंदगी यूँ कट गयी
हाथ नहीं कुछ आए
दो घड़ी तो, साई जप
भवसागर तर जाए, ओ शामिली
भवसागर तर जाए,
तेरा मन तू जाने ना
चला जगत को पाने
हर दर तू क्यूँ भटक रहा
साई कहाँ भी ना माने, ओ शामिली
साई कहाँ भी ना माने
उसकी महिमा क्या कहे
उसकी महिमा अपार
जात पात ना जानता
साई भगत लगे पार, ओ शामिली
साई भगत लगे पार
करनी जैसी होएगी
साई रूप दिख जाए
करनी ऐसी कीजिए
साई मन मुसकाए, ओ शामिली
साई मन मुसकाए
देख देख मन साई को
मन अमृत हो जाए
आख़िरी पल जब आएगा
साई लीन हो जाए, ओ शामिली
साई लीन हो जाए
एक आस सुनो दीन की
दर्शन दो दिखलाए
जी ले साई को देख कर
अंत उसी में समाए, ओ शामिली
अंत उसी में समाए
ज़िंदगी यूँ कट गयी
हाथ नहीं कुछ आए
दो घड़ी तो, साई जप
भवसागर तर जाए, ओ शामिली
भवसागर तर जाए,
तेरा मन तू जाने ना
चला जगत को पाने
हर दर तू क्यूँ भटक रहा
साई कहाँ भी ना माने, ओ शामिली
साई कहाँ भी ना माने
उसकी महिमा क्या कहे
उसकी महिमा अपार
जात पात ना जानता
साई भगत लगे पार, ओ शामिली
साई भगत लगे पार
करनी जैसी होएगी
साई रूप दिख जाए
करनी ऐसी कीजिए
साई मन मुसकाए, ओ शामिली
साई मन मुसकाए
देख देख मन साई को
मन अमृत हो जाए
आख़िरी पल जब आएगा
साई लीन हो जाए, ओ शामिली
साई लीन हो जाए
एक आस सुनो दीन की
दर्शन दो दिखलाए
जी ले साई को देख कर
अंत उसी में समाए, ओ शामिली
अंत उसी में समाए
शीतल शामिली
Excellent ma'am and no doubt.,.100% it goes with your personality
ReplyDeleteVikram
Shukriya
DeleteWah wah shamili ji
ReplyDelete👌100%
ReplyDeletetrue fact mam.
🙏
DeleteVery nice shamili ji
DeleteName suits your personality for sure
ReplyDeleteName suits your personality for sure
ReplyDeletevery nice
ReplyDeleteशामिली जी आप ने अपना नया नाम अपने रूप और गुण के अनुरूप रखा है बहुत खूब आपने अपनी इस कविता में अपने इस नाम को सुन्दर तरीके समाहित कर रखा है ..अति सुन्दर
ReplyDeleteThank you so much sir
ReplyDeleteJai Sai Ram
ReplyDeletebeautiful lines
ReplyDelete