Posts

Showing posts from April, 2019

Where are you, God, Give me some solution

Deep in my heart M alone N lost motivation Where are you, God Give me some solution No way forward All ways are hard Why so much hesitation Is it my poor execution Where are you, God Give me some solution Why life is so tough Relations are so rough Do I Hv a team, or illusion Two feet in all direction Where are you, God Give me some solution Hv I lost my spark M I lost in the dark Hv I lost your attention Or You’re doing my evolution Where are you, God Give me some solution Shyamili

मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान

मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान भक्ति भाव का, देते ज्ञान संकट में सदा, याद हो आते विपदा में रहता, तेरा गुणगान मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान भक्ति भाव का, देते ज्ञान तुमने पाला, तुमने सम्भाला तुमसा ना कोई, दीन दयाला भटके मन को, रसते पे लाते करते कभी ना, तुम अभिमान मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान भक्ति भाव का, देते ज्ञान राम-नाम सदा, जपते जाते राम ही जीतें, राम ध्याते भगतो के बस, तुम ही कहलाते मर्यादा को जीते तुम हर पल, हर पल रहते अंतरध्यान मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान भक्ति भाव का, देते ज्ञान ना कोई द्वार से खाली जाए कृपा इतनी जी रखओ बनाए अंतरमन में तुमको ध्याए रहे निश्चल मन, करदो निदान मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान भक्ति भाव का, देते ज्ञान मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान।         श्यामिली

मैं भी चौक़ीदार हूँ

मैं भी चौक़ीदार हूँ हाँ, मैं भी चौक़ीदार हूँ धूमिल होते पर्यावरण का हाथों में खनकते कंगन का हर संघर्ष का, परिवर्तन का, माथे पे लगे उस चंदन का हर चित्र का चित्रकार हूँ मैं भी चौक़ीदार हूँ हाँ, मैं भी चौक़ीदार हूँ ना माटी होने, दूँगा चमन ऊँचा ही हो, सदा नाम-ए-वतन चाहे मिट्टी हो, मेरा तन-मन कुछ काम आ जाए, मेरा वो कफ़न मैं तत्पर हूँ, हाँ तत्पर हूँ, तैयार हूँ मैं भी चौक़ीदार हूँ हाँ, मैं भी चौक़ीदार हूँ इंसानियत ना शर्मिन्दा हो ना मरना जब तक ज़िंदा हो आज़ादी अब ख़ुद से ही पानी है आज़ाद  हर इक बाशिंदा हो अधिकार नहीं, अधिकार नहीं, मैं आज़ादी का ज़िम्मेदार हूँ हाँ, मैं भी चौक़ीदार हूँ हाँ, मैं भी चौक़ीदार हूँ भ्रूण हत्या रोकना है अब हर बालक शिक्षित करना है अब ना अपने वतन में, बेगारी रहे मिलजुल कर आगे, बढना है अब क्या नया भारत देखने को बेक़रार हो क्या तुम भी ज़िम्मेदार हो क्या तुम भी दावेदार हो क्या सचमुच तुम तैयार हो क्या तुम भी चौक़ीदार हो क्या तुम भी चौक़ीदार हो श्यामिली

आए नराते माता के, आए नराते माता के

आए नराते माता के आए नराते माता के वो कमलानी, वो बिमलानी गुण गाओ उस माता के आए नराते माता के आए नराते माता के मन निर्मल हो मन चंचल हो मन निश्छल, वो माता दे आए नराते माता के आए नराते माता के दुःख हरती वो सुख करती वो सब देती, वो दाता रे आए नराते माता के आए नराते माता के दया करो मुझपे महामाई बक्शो जो मैं, सुध बिसराई मैं बालक, तू माता रे आए नराते माता के आए नराते माता के तेरा दर है सब से न्यारा तू दाँती, मैं भूलनहाँरा मन माँगी फिर, पाता रे आए नराते माता के आए नराते माता के श्यामिली