मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
संकट में सदा, याद हो आते
विपदा में रहता, तेरा गुणगान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
तुमने पाला, तुमने सम्भाला
तुमसा ना कोई, दीन दयाला
भटके मन को, रसते पे लाते
करते कभी ना, तुम अभिमान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
राम-नाम सदा, जपते जाते
राम ही जीतें, राम ध्याते
भगतो के बस, तुम ही कहलाते
मर्यादा को जीते तुम हर पल,
हर पल रहते अंतरध्यान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
ना कोई द्वार से खाली जाए
कृपा इतनी जी रखओ बनाए
अंतरमन में तुमको ध्याए
रहे निश्चल मन, करदो निदान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान।
श्यामिली
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
संकट में सदा, याद हो आते
विपदा में रहता, तेरा गुणगान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
तुमने पाला, तुमने सम्भाला
तुमसा ना कोई, दीन दयाला
भटके मन को, रसते पे लाते
करते कभी ना, तुम अभिमान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
राम-नाम सदा, जपते जाते
राम ही जीतें, राम ध्याते
भगतो के बस, तुम ही कहलाते
मर्यादा को जीते तुम हर पल,
हर पल रहते अंतरध्यान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
ना कोई द्वार से खाली जाए
कृपा इतनी जी रखओ बनाए
अंतरमन में तुमको ध्याए
रहे निश्चल मन, करदो निदान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
भक्ति भाव का, देते ज्ञान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान
मेरे तो प्रभु, तुम हनुमान।
श्यामिली
Jai ho....
ReplyDeleteJai Bajrang Bali
ReplyDeleteJai ho baba ki
ReplyDeleteJai Ho 🙏
ReplyDeleteJai Shree Ram
ReplyDeleteJai ho
ReplyDeleteसंकट कटै मिटै साब पीरा जो सुमिरो हनुमत बलवीरा ....संकट में सदा याद हो आते
ReplyDeleteविपदा में हो तेरा गुणगान मेरे तो प्रभु तुम हो हनुमान..जय श्री राम !!
Jai bajrang Bali..... tum sada aise he likhte raho
ReplyDeleteJai Shree ram
ReplyDeleteJai bajrang bali
ReplyDeleteJai bajranhbali
ReplyDeleteबोलो सालासर बालाजी हनुमानजी की जय....
ReplyDeleteआप हमेशा अच्छा लिखते रहे और सदा खुश रहे.
@ vikram
🙏🙏🙏
ReplyDeleteIt’s best
ReplyDeleteJai Hanuman