Happy Diwali
Wish you all a very Happy Diwali Stay Happy and Stay blessed कोई, कोई, ना पूछों, हमसे कैसा है हर लम्हा, परिंदो जैसा है ना तनहा रहे, है दर्द का शुक्रिया दर्द का रिश्ता, अपनो जैसा है कभी बीत गई, कभी बात गई कभी भूल गई, कभी बिसर गई समय बीता, मेरा कुछ ऐसा है बस लगता सपनो जैसा है तेरी हिम्मत ही, तेरी शान है ना भूल, तू किसकी, पहचान है तेरा वक्ष, खुद ही धरा सा है तू अपने अक्स के जैसा है क्या रखा जीत और हार में बेमतलब की दरकार में जब होंसला ही तेरी फ़ितरत हो हर पड़ाव, हर मंजर, इक जैसा है क्या खोया, क्यूँ है, गम पगले तेरे साथ, खड़े है, हम पगले तेरे क़दमों में, जहाँ ये झुकाएँगे हमारा साथ भी, मोती जैसा है दिवाली पर राम जी आएँगे हम श्याम भी संग बुलाएँगे ये लंका नहीं, कुरुक्षेत्र है हमें बनना कृष्ण के जैसा है श्यामिली