तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

It’s my son’s birthday today, wishing you joy, happiness and success on this special day of yours and always. My today’s creation is dedicated to you. Have a blissful life.

God bless you, Arrnav

तारों सी आँखें चमक आई
हरसु ख़ुशबू, बिखराई
मन ने सरगम बजने लगी
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

तेरा आना कुछ, यूँ ही हुआ
तेरी उँगली ने, जब मुझको छुआ
सिहर उठी, कम्पन भी हुआ
तूने सुध बुध मेरी बिसराई
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

मेरी साँस में जाके, साँस आई
मन ही मन मैं, मुसकाई
तेरी हर हँसी पर वारी गयी
सब कुछ तुझपर मैं, न्यूछार आई
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

हाँ, मेरी आँख का तारा है तू
मेरा राज दुलारा है तू
माँ ज़िंदा है, माँ का सहारा है तू
तेरे आगे दुनिया हार आई
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

तू राम और घनश्याम है मेरा
रूह का सकूँ, सुख-चैन है मेरा
तू आया बचपन लौट आया मेरा
जैसे नयी उम्र मैंने पाई
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

यूँ आना हुआ, ज़िंदगी में तेरा
ढलती शाम थी, हुआ सवेरा
जाने किधर गया अँधेरा
उजली चाँदनी हर तरफ़ छाई
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

तू ख़ूब जीए, तू ख़ूब खिले
तू हसता मिले, जिसको भी मिले
तेरी साथ में सबको, सकूँ मिले
तूने हर पल बगिया चहकाई
मन ने सरगम बजने लगी
तेरे आने की ज्यूँ ज्यूँ ख़बर आई

श्यामिलि

Comments

  1. Many Happy returns of the day

    ReplyDelete
  2. Happy birthday Arrnav, May you have a great life ahead..

    ReplyDelete
  3. Bhot khub....kya baat.. kya baat... kya baat.. nd happy birthday Arnav ji

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  5. WOW, very touchy. You have captured true and very imaginative emotions of an expecting mother. Very beautiful. SHABADO KO BANDH KAR USME EMOTIONS BHAR DI JAYE, YEAH WAHI HAI.
    GOD BLESS

    ReplyDelete
  6. मां का स्पर्श ही, उसका पहला ज्ञान ।
    ना कोई पुस्तक, ना वेद, ना कुरान ।।
    निश्छल है, शीतल है, उषा किरण सा ।
    बिल्कुल ही खाली है, कोरे कागज सा ।।
    नौ माह की तपस्या, उसके आने का जश्न ।
    उसका जन्म ही, जीवन-मरण का प्रश्न ।।

    पैदाइश की उसकी, एक संविधान बना देती है ।
    जन्म के साथ, कई रिश्तों को जन्म दे देती है ।।
    Hppy bday Arrnav... God bless u bachcha

    ReplyDelete
  7. Very nice... Happy Birthday Arrnav and God Bless

    ReplyDelete
  8. Bohat Sundar :)

    Jay Jay shri Hari . Radhe Radhe

    ReplyDelete
  9. माँ से बड़ा कोई नही होता....
    Happy Birthday Arrnav
    May god bless you always.

    @vikram

    ReplyDelete
  10. Maa ki abhilasha ka bahut hi Sundar chitran. Bete ki janamdin ki hardik subhkaamnaye.

    ReplyDelete
  11. Thank you soooooo much guys, your blessings means a lot to us

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है