MAA
15th October 2011, I lost my Mother forever, on the day of her 34th Wedding anniversary, and the day was karwa chauth. I came to know about all this after 4-5 hrs of her heavenly abode, because of the fasting and festival. 16th was my hubby birthday and 17th was mine. That was the worst birthday, anyone could have.
Then gradually, I realised that she is always with me, whenever i need any advise, i just think,
वो होती, तो क्या करती
वो होती, तो क्या कहती
My today’s creation, I am dedicating to her.
वो होती, तो क्या करती
वो होती, तो क्या कहती
तुझको देखा-समझा उम्र सारी
अब करने की, है मेरी बारी
सफ़र अब कोई, नहीं नया है
जीवन दो-दो बार, जिया है
तुझको देखते, गुज़रा बचपन
अब तुझसा लगता, है ये दर्पण
हाँ तुझसा बन्ने का है मन
कहाँ से लाऊँ उतना अपनापन
तू धूप में छाया, सी थी सबको
हो गई प्यारी, तू क्यूँ रबको
आज जाने क्यूँ, याद है आयी
आँख मेरी क्यूँ, भर है आयी
फिर से उठ गए, कितने सवाल
घेरा यादों ने, फिर हुआ मलाल
कैसे कोई तुमसा मिलेगा
कैसे इतना लाड़ करेगा
हाँ, एक और माँ भी है मेरी
कमीं ना खलने, देती तेरी
तेरी राह पर चलते चलते
उम्र के साँचों में ढलते ढलते
थोड़ी सी गमगीन हुई हूँ
हाँ, मैं, कुछ बेहतरीन हुई हूँ
हाँ, मैं, कुछ बेहतरीन हुई हूँ
श्यामिली
Kya baat... kya baat...kya baat
ReplyDeleteWonderful thought Ma'am
One has to step into the shoes to understand where it pinches. Very Articulative, heart touching n deeply grossed upon unforgettable memories.GBU!!!
ReplyDeleteKya likhe hum Maa k liye...
ReplyDeleteMaa ne to khud humein likha hai...
माँ, जिसका कोई भकान नही कर सकता है, भगवान ने भी माँ को इस लिए बनाया क्योंकि हर जगह हर वक़्त भगवान भी नही हो सकता।।।
ReplyDeleteजब माँ हम को छोड़ कर जाती है, तब भी वो आसमान मे तारा बन कर हमेशा अपने बच्चों को देखती रहती है और उनको आशीर्वाद देती है ।।।
इस के आगे माँ के लिए कोई भी कुछ नही लिख सकता, जब भी माँ की याद आये तो आसमान की तरफ तारों को देख लेना,
उन्ही तारों में से एक हमारी माँ होती हैं।।।
@ Vikram
ReplyDeleteAbsolutely true very nice mem
ReplyDeleteEk bahut hi behtreen poem.👌👌
ReplyDeleteBohat sundar.....
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर और मार्मिक रचना।
ReplyDelete