Posts

Showing posts from January, 2020

Twinkle twinkle little star

Twinkle twinkle little star  थक के चूर हो गए यार जुगत लगाई बारम-बार फिर भी अपना, ना उतरा बुख़ार How I wonder what you are ना जाने अब भी, कैसा ख़ुमार पास हो तुम, या दूर कहीं हो सामने आ जाओ, तो आए क़रार Up above the world so high तू ना आया, तेरी याद आयी जब जब मैंने सुध बिसराई तूने सम्भाला कृष्ण कन्हाई Like a diamond in the sky तेरी रहमत हमेशा ही पाई तू ही समझा, संग संग डोला जब भी हुई, मेरी जग हँसाई Twinkle twinkle little star  अब ना होता, मुझसे इंतज़ार ना दुनिया मेरी, ना मैं इसका सबका मोह, लगता बेक़ार How I wonder what you are फिरसे फ़स गया, बीच मझधार जलवा फिर दिखादो यार तू मेरा माधव, तू ही मेरी सरकार कब तक करता रहूँ इन्तिज़ार बेड़ा पार लगादो ना यार श्यामिली

जाने क्या बात है

हसरतें ख़ामोश है कहीं  तूफ़ाँ में उफ़ान है कहीं  ये पहले पहर की बात है हाँ ये, मेरे दर की बात है कहीं किसी का दिल डूबे, डूबे सूरज को देखते कहीं चोटी पर चढ़ जाए कोई              उस मंजर को देखने कोई, क़िसमे, क्या देखे,  ये, उसकी नज़र की बात है कभी हमारा मुस्कुराना,  याद आ जाता है कभी तेरा मुस्कुराना,  मुझको खलता है कभी छत पर चंदा खिलता था आज जाने किधर वो ढलता है हम किससे कहें, क्या था यादों में ये, बसते हुए घर की बात है    मैंने नज़र बिछाई थी जिसके लिए नज़र वो ही बचा ले गया मैंने जहाँ छोड़ा था जिसके लिए तनहा शहर में छोड़ वो गया मैं ज़िंदा हूँ और खुशहाल भी शायद मरहम की बात है खुले आँख जब ही,    है सवेरा दिल ही दिल में, क्या रखना अंधेरा रोज़ नए रास्तों, को है बनाना नई सुबह बनाए, रोज़ नया इक डेरा आस भी बाक़ी, है विश्वास भी बाक़ी शायद, उसकी रहमत की बात है  श्यामिली

THE answer is LOVE

Thank you so much all, for all your support and LOVE. Whatever I am today, because of One’s love. One could be anyone, my parents/ my in-laws , my life partner/ my soul mate, my bros/sis, my friends, my Kids and one could be YOU as well. LOVE is the base of one’s life. I am glad, I find YOU and the purest LOVE. I hope the same will lead me to get immerse in SHYAM and will do justice to the name SHYAMILI.  THE answer is LOVE THE answer is LOVE  Why peace colour is Dove Why spices include Clove Why iron fist in velvet Glove The answer for all above THE answer is LOVE Why blue is the sky Why spark in my eye Who keeps me poking Why I keep working Who keeps motivates How calendar skips dates The answer for all above THE answer is LOVE Whatever I do Where ever I go How everything is positive Why happiness is in give Why to learn all the way Any footprints I need to lay God, I got, so confused Show me way before get diffused T...

माँ

A very Happy and belated Birthday to my MOM in HEAVEN  May SHE keep blessing us.   तुझे लगता रहा         तू हारी है कैसे पल-पल उम्र         गुज़ारी है तेरी आहों को        तेरी बाहों को ना समझे, सोचें बस       एक नारी है कभी भूल गए कभी याद किया कभी भूल गए        कभी याद किया तेरी रहमत को        तेरी मूरत को तेरी भूली बिसरी        सूरत को कभी मुश्किल में        कभी ख़ुशदिल में कभी मुश्किल में        कभी ख़ुशदिल में तू आज भी   राह दिखाती है आज भी   याद              तू आती है इक बार फिर         बल दे माँ धीरज ...