माँ
A very Happy and belated Birthday to my MOM in HEAVEN
May SHE keep blessing us.
तुझे लगता रहा
तू हारी है
कैसे पल-पल उम्र
गुज़ारी है
तेरी आहों को
तेरी बाहों को
ना समझे, सोचें बस
एक नारी है
कभी भूल गए
कभी याद किया
कभी भूल गए
कभी याद किया
तेरी रहमत को
तेरी मूरत को
तेरी भूली बिसरी
सूरत को
कभी मुश्किल में
कभी ख़ुशदिल में
कभी मुश्किल में
कभी ख़ुशदिल में
तू आज भी
राह दिखाती है
आज भी याद
तू आती है
इक बार फिर
बल दे माँ
धीरज धरना है
सम्बल दे माँ
रस्ता कठिन,
मुश्किल है सफ़र
इस मुश्किल का
कुछ हल दे माँ
ना हारी तू
ना मैं हारूँगी
तेरी राह पे
चलती जाऊँगी
एक नई सुबह की
तलाश में
तेरी राह पे
चलती जाऊँगी
एक नई सुबह की
तलाश में
तेरी राह पे
चलती जाऊँगी
श्यामिली
माँ, एक बहोत ही कठिन नाम है, जिस पे कुछ भी लिखो हम कभी उस माँ का कर्ज कभी भी नही उतार सकते चाहें हम कितने भी जन्म ले ले, लेकिन माँ हमारे साथ हो या ना हो, लेकिन उस माँ का आशीर्वाद हमारी आखरी सांस तक हमारे साथ होता हैं ।।।
ReplyDeleteबहोत ही बेहतरीन लिखा आपने माँ के लिये।।
Madam, मरने के तो बहोत रास्ते है
लेकिन जन्म का सिर्फ एक ही रास्ता है और वो है माँ।
@ Vikram
Maa Jaisa koi nahi
ReplyDelete🙏
ReplyDeleteश्यामली जी
ReplyDeleteआपने मेरी आंखो को आंसुओ से भर दिया। इसके आगे और कुछ नहीं बोल पाऊंगा।
अश्विनी
Really, maa ki yaad aa gayi
ReplyDeleteMom 🤱 who loves you unconditionally 🤗 Great words ma'am 👏👏👏
ReplyDeleteMaa koi word nhi ye ok God ka roop he🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDelete👍👌👏👏
ReplyDelete