Posts

Showing posts from August, 2022

Just Call me

  When you are alone Far from home Getting little Bore With no patience More Just call me I will be free Just listen to you In all dusk and dew   When you get crazy Blossom like Daisy When world is harsh All behave swash   Just call me I will be free To be loyal and pure In all ways to cure   When you want to cry Want to give another try When afraid, what next Not able, to take rest Just call me I will be free To cheer for you And make you, the real you When pink become sky You are on high Messing all around Making lot of sound Just call me I will be free To take you to ground Real happiness will be found   Don’t feel bad, you are far Don’t feel bad, you are alone Don’t feel bad, life is tough Don’t stop sail, when sea is rough Keep going, is the only way Doesn’t matter, night or day You are unique, never surrender You are blessed, always remember   Shyamili

Happy Janmashtami

Hare Krishna, Wishing you  a very Happy Janmashtami , May Sri Sri Radha Radhika Raman JI and Sri Sri Krishan Balram ji shower their blessings on you and your family. Following is a bhajan on composition Hare Krishna Hare Rama sung by Jubin Nautiyal. Hope you will be able to sing and enjoy. Do share your comments here or on Whatsapp. Hare Krishna. गोविन्द , मोहन, कृष्ण, मुरारी कोई कहे तुम्हें बांके बिहारी हर एक रूप में तुम तारों हमें कितने रूप है ओ गिरधारी तेरे नाम को पाना, तेरे पास आना तेरी मर्जीं हो तो, चले ना कोई बहाना हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे   हर एक रूप की महिमा निराली हर आशा पूरी कर डाली जिसने जप ली तेरी माला उसकी तो है रोज़ दिवाली तेरा नाम जपना, तेरा नाम रटना तुझको ही पाऊं, तेरे लिए मर जाना हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे   तेरी लीला किसने जानी हमने अपने मन की मानी तेरे दर आ खाली जाये ऐसी सुनी नहीं कोई कहानी    तुझको ही चाहना , तुझको है भजना   ...

खता

  खता वही, बार बार हम कैसे , क्यूँ, करते गए थी उसकी ग़लती, बार बार, क्यूँ हम भला, डरते गए   वो ना समझा थे कभी पर कभी तो समझेंगें कैसी उम्मीदों पर ही हम, दिन की शाम, करते गए थी उसकी ग़लती, बार बार, क्यूँ हम भला, डरते गए खता वही बार बार हम कैसे , क्यूँ, करते गए   सुनाई देता है हमें अपना नाम फिज़ाओ में, उसने पुकारा भी नहीं हम ये क्या, सुनते गए थी उसकी ग़लती, बार बार, क्यूँ हम भला, डरते गए खता वही बार बार हम कैसे , क्यूँ, करते गए   ना वो रुका , ना आएगा क्यूँ है उसी का इंतज़ार   ना वो रुका , ना आएगा क्यूँ है उसी का इंतज़ार   उसकी खनक को सुनने को हम क्यूँ भला, मरते गए खता वही बार बार हम कैसे , क्यूँ, करते गए   दिल की सुने, तो क्यूँ सुने दिल ने दिया, ये दर्द क्यूँ आँखों की थी, गलतियाँ दिल से गिला करते गए थी उसकी ग़लती, बार बार, क्यूँ हम भला, डरते गए खता वही बार बार हम कैसे , क्यूँ, करते गए     श्यामिली

क्या तुम मेरे, लगते हो

  क्या तुम मेरे, लगते हो सपनों में, आया करते हो जब दिल को दिल की, चाह नहीं दिल में क्यूँ, रोज़ उमड़ते हो क्या मेरे तुम, लगते हो   जानों क्या है चाह अपनी मिलके ना मिली, है राह अपनी कैसी निकलेगी, आह अपनी क्या मन की तुम, सुन सकते हो क्या मेरे तुम, लगते हो   जैसे दिल को, होती है धड़कन पपीहे को, होता है सावन हिरन तरसे, कस्तूरी को तुम मेरे लिए, ज़रूरी हो मेरी हर साँस में, बसते हो क्या मेरे तुम, लगते हो   पोह कही, फटने को, हो कली फूल, बनने को, हो भेरवी राग़, छिड़ने को, हो हमेशा नए से, दिखते हो क्या मेरे तुम, लगते हो   खुशबू , जो मन को भा जाये सरुर, जो आँख में आ जाये वो खबर , चेहरा चमका जाये हर रूप में, तुम बस बसते हो क्या तुम मेरे, लगते हो   जीने के लिए , तुम हो ज़रूरी फिर क्यूँ, आ गई है दूरी थी क्या सचमुच , कोई मज़बूरी या तुम प्यार से, डरते हो क्या तुम मेरे लगते हो   ना आना होगा , मर्ज़ी तुम्हारी अपनी ऐसी, नहीं थी यारी ना लगी तुम्हें, अपनी बीमारी तुम खूब, चहकते फ़िरते हो ना मेरे तुम...