क्या तुम मेरे, लगते हो

 

क्या तुम मेरे, लगते हो

सपनों में, आया करते हो

जब दिल को दिल की, चाह नहीं

दिल में क्यूँ, रोज़ उमड़ते हो

क्या मेरे तुम, लगते हो

 

जानों क्या है चाह अपनी

मिलके ना मिली, है राह अपनी

कैसी निकलेगी, आह अपनी

क्या मन की तुम, सुन सकते हो

क्या मेरे तुम, लगते हो

 

जैसे दिल को, होती है धड़कन

पपीहे को, होता है सावन

हिरन तरसे, कस्तूरी को

तुम मेरे लिए, ज़रूरी हो

मेरी हर साँस में, बसते हो

क्या मेरे तुम, लगते हो

 

पोह कही, फटने को, हो

कली फूल, बनने को, हो

भेरवी राग़, छिड़ने को, हो

हमेशा नए से, दिखते हो

क्या मेरे तुम, लगते हो

 

खुशबू, जो मन को भा जाये

सरुर, जो आँख में आ जाये

वो खबर, चेहरा चमका जाये

हर रूप में, तुम बस बसते हो

क्या तुम मेरे, लगते हो

 

जीने के लिए, तुम हो ज़रूरी

फिर क्यूँ, आ गई है दूरी

थी क्या सचमुच, कोई मज़बूरी

या तुम प्यार से, डरते हो

क्या तुम मेरे लगते हो

 

ना आना होगा, मर्ज़ी तुम्हारी

अपनी ऐसी, नहीं थी यारी

ना लगी तुम्हें, अपनी बीमारी

तुम खूब, चहकते फ़िरते हो

ना मेरे तुम कुछ, लगते हो

ना मेरे तुम कुछ, लगते हो

 

श्यामिली

Comments

  1. Awesome, very beautifully composed.................no words........................clapping.......

    ReplyDelete
  2. Wow Madam , it's sets of perfect words used by Great poetess and writers ,
    Now we can say that we r working with great personality and great thinker

    ReplyDelete
  3. 👍🏻🙏🏾🍍🍍🥥🥥,,khta tau jab hain jab hum haale dil kisi se kahe, kisi ko chahte rehna koi gunah tau nahi.

    ReplyDelete
  4. Very touching... amazing writing

    ReplyDelete
  5. आपने अपने मन की अन्तर द्वदंता को अपनी कविता में सुंदरता से पिरोया है।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है