Happy Republic Day
Dear All Wish you all a very Happy Republic Day तेरे वास्ते मरना पड़े, तो भी कोई बात नहीं तू तो देश है मेरा, मेरी कोई औक़ात नहीं तूने दी मेरी पहचान, तेरी रहमत पे हूँ क़ुर्बांन तू तो माँ है मेरी, तेरी रक्षा मेरा सम्मान तेरी रहमत को भुला बेठा हूँ लेता तेरा नाम नहीं तेरा दिया फिर तुझको दिया मेरे लायक कोई काम नहीं फिर भी अक्सर ऐंठता हूँ कि मुझको कोई आराम नहीं तू चाहे तो मैं राजा तू चाहे तो बजा दे बाजा तेरी कुरबत को भुला बेठा हूँ क्या मुरीद बनना, मेरा अंजाम नहीं श्यामिली