फिर आया है नया साल

Dear All
On the outset of New year, I pray to Almighty to shower His blessings on all of us. May 2019 lead us on the His path and May we get His abundance and spread the same. Wish you all a very Prosperous and a very Happy New Year 

फिर लौट आयी है सर्दी
फिर आया है नया साल
अब फिर से होंगे, जश्न कहीं
कहीं होगा, ठिठुरता, बुरा हाल
      
      कहीं ज्योतिष का संबल होगा
      कहीं महका हुआ, हर पल होगा  
      कोई जीवन की देगा परीक्षा
      कोई बेठेगा परीक्षा हाल
      देखो फिर, आया है नया साल

संकल्प लेंगे कई, मिलकर नए
सम्बंध जोड़ेंगे, कई दिलके नए
कोई, हिम की फ़ाहे, जोड़ेगा
कोई, हिम से ही होगा, बेहाल
देखो देखो, फिर, आया है नया साल
      
      ना हम बदलेंगे, ना वो होगा बदला -2
      ऋतु बदलेगी, होगा मौसम भी बदला
      वो दिल, फिर, वैसे ही दुखाएँगा -2
      ना रखना, दिल में कोई मलाल
      देखो देखो, फिर, आया है नया साल


              श्यामिली





Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है