दिल तो तुम्हें, दे दिया है
Thank you so much to all of you guys for lot of whatsapp messages. Thanks for keep me motivated enough to continue my passion. Today I am going to present a song on the composition of “ Dil ki girah Khol do , chup na betho, koi Geet gao “ Hope you will enjoy it Keep in touch दिल तो तुम्हें, दे दिया है अब मेरी, जाँ ले के जाओ करके यूँ मुझको, दीवाना दीवाने मेरे, बन भी जाओ तारों की छाओ, में आओ तुमको, बनालूँ मैं अपना कल जाने, तुम पास हो या रह जाओ तुम बनके सपना मैं तुमको चाहूँ सदा गर तुम, मेरी माँग सज़ाओं करके यूँ मुझको दीवाना दीवाने मेरे बन भी जाओ दिल तो तुम्हें दे दिया है अब मेरी, जाँ ले के जाओ फूलों से महके रहो तुम चंदा से खिलते रहो तुम चाहो हाँ चाहो मुझे तुम ख़्वाबों में मिलते रहो तुम मंज़िल जो पूछे कोई तो मुझे, अपनी मंज़िल बताओ करके यूँ मुझको दीवाना दीवाने मेरे बन भी जाओ दिल तो तुम्हें दे दिया है अब मेरी, जाँ ले के जाओ श्यामिली