दिल तो तुम्हें, दे दिया है
Thank you so much to all of you guys for lot of whatsapp messages. Thanks for keep me motivated enough to continue my passion. Today I am going to present a song on the composition of “ Dil ki girah Khol do , chup na betho, koi Geet gao “
Hope you will enjoy it
Keep in touch
दिल तो तुम्हें, दे दिया है
अब मेरी, जाँ ले के जाओ
करके यूँ मुझको, दीवाना
दीवाने मेरे, बन भी जाओ
तारों की छाओ, में आओ
तुमको, बनालूँ मैं अपना
कल जाने, तुम पास हो या
रह जाओ तुम बनके सपना
मैं तुमको चाहूँ सदा
गर तुम, मेरी माँग सज़ाओं
करके यूँ मुझको दीवाना
दीवाने मेरे बन भी जाओ
दिल तो तुम्हें दे दिया है
अब मेरी, जाँ ले के जाओ
फूलों से महके रहो तुम
चंदा से खिलते रहो तुम
चाहो हाँ चाहो मुझे तुम
ख़्वाबों में मिलते रहो तुम
मंज़िल जो पूछे कोई
तो मुझे, अपनी मंज़िल बताओ
करके यूँ मुझको दीवाना
दीवाने मेरे बन भी जाओ
दिल तो तुम्हें दे दिया है
अब मेरी, जाँ ले के जाओ
Hope you will enjoy it
Keep in touch
दिल तो तुम्हें, दे दिया है
अब मेरी, जाँ ले के जाओ
करके यूँ मुझको, दीवाना
दीवाने मेरे, बन भी जाओ
तारों की छाओ, में आओ
तुमको, बनालूँ मैं अपना
कल जाने, तुम पास हो या
रह जाओ तुम बनके सपना
मैं तुमको चाहूँ सदा
गर तुम, मेरी माँग सज़ाओं
करके यूँ मुझको दीवाना
दीवाने मेरे बन भी जाओ
दिल तो तुम्हें दे दिया है
अब मेरी, जाँ ले के जाओ
फूलों से महके रहो तुम
चंदा से खिलते रहो तुम
चाहो हाँ चाहो मुझे तुम
ख़्वाबों में मिलते रहो तुम
मंज़िल जो पूछे कोई
तो मुझे, अपनी मंज़िल बताओ
करके यूँ मुझको दीवाना
दीवाने मेरे बन भी जाओ
दिल तो तुम्हें दे दिया है
अब मेरी, जाँ ले के जाओ
श्यामिली
Nice lines
ReplyDeleteदिल तो तुम्हें, दे दिया है
ReplyDeleteअब मेरी, जाँ ले के जाओ
करके यूँ मुझको, दीवाना
दीवाने मेरे, बन भी जाओ.......Kamal ka likha hai
Madam, मंज़िल जो पूछे कोई
ReplyDeleteतो मुझे, अपनी मंज़िल बताओ
Ye Jo aapne likha bht hi kya bolte hai Jhakaas likha, ab toh madam aap din prati din bht achha likhte ho
हर बार पहले से बेहतरीन , keep it up madam god is always with you for ur passion.
@Vikram
Ati Sundar. . .
ReplyDeleteThanks Bhai, at last, you found time
Deleteमजदूर है साहब,कपड़ों में इत्र की गंध नहीं होती,
ReplyDeleteये रोटी की जुगत है,इतवार को भी बंद नहीं होती...