कुछ थकी थकी है ज़िंदगी, कुछ हलचल हो तो, हिल जाए


कई साल बैठे  बीत गए
अब जाके वो साल आए
कुछ थकी थकी है ज़िंदगी
कुछ हलचल हो तो, हिल जाए

घर दफ़्तर के सफ़र में थे
ख़ुद बेज़ार नज़र में थे
पहिए पे जो दिन आ जाए
इक कारवाँ को साथ लें आए
कुछ थकी थकी है ज़िंदगी
कुछ हलचल हो तो, हिल जाए

कुछ वो, ना समझ पाएँ मुझे
कुछ मैं, ना समझ पाऊँ उन्हें
दोनो ही वक़्ता बन जाए
अनजाने में, दिल खुल जाए
कुछ थकी थकी है ज़िंदगी
कुछ हलचल हो तो, हिल जाए

ना कोई वादा, किसी से हो
ना उम्मीद ज़्यादा, किसी से हो
कुछ बेरंग पिछले, धूल जाए
कुछ नए रंग जो, खिल जाए
कुछ थकी थकी है ज़िंदगी
कुछ हलचल हो तो, हिल जाए

आकाश नया जो, मिलता रहे
दिल अपना, चमन सा, खिलता रहे
सफ़र बदलता, रह जाए
दिन बनते-बिगड़ते कट जाए
कुछ थकी थकी है ज़िंदगी
कुछ हलचल हो तो, खिल जाए



श्यामिली

Comments

  1. Madam, aapne bht hi shaandar likha hai, har kisi life se kuch milta julta...Bht hi dil se likha hai aapne aur har baar pehle se behetreen.

    @ vikram

    ReplyDelete
  2. आकाश नया जो, मिलता रहे
    दिल अपना, चमन सा, खिलता रहे
    सफ़र बदलता, रह जाए
    दिन बनते-बिगड़ते कट जाए
    कुछ थकी थकी है ज़िंदगी
    कुछ हलचल हो तो, खिल जाए !! :) bohat Sundar likha hai !

    ReplyDelete
  3. Truth of life ...well expressed

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है