Posts

Showing posts from December, 2020

Happy new year

Wishing you all A very Happy New Year, I know you all are wishing badly to reach 2021, but we need to look back and understand, we are not going to forget this year for our lifetime. We have seen the high level of scarcity in so many areas without any actual damage. We also get to understand that we can live without lot of things, we are aware now, how to declutter things around and our mind. We understand better the importance of the relationships and the level of uncertainties of life. We also learn how to love and how to forgive, what to keep, what to share and what to leave. Luckily we don't have to go through the tough times and as it was just a phase. So, I am sure, we will refer to this year again and again, comparatively for a longer time.  This could be an year, which might have touched our inner-self and left deep footprints and might be on the top in the list of our greatest and favorite teachers.  I am also sure that we have learnt enough to live in Gratitude, So, ...

Couplets

Hi everyone, hope you are doing fine. Hope winters have taken over lead and you have become lazy. This is what is happening with me, not able to write a complete poetry. So sharing different couplets, kindly read every couplet separately, its not in continuation.   मुझे तनहा समझ कर मेरा साया ना बन पास आकर देख , यहाँ ख़ामोशियों के मेले में हूँ ख़्वाहिश तो थी की मिर्जा हो जाये, ज़रूरतों ने पर इस तरह वार किया, जिंदगी भर कश्मकश रहेगी , तार दिया है , या फिर मार दिया   अभी पेट की भूख मिटी ही थी , ख़्वाहिशों के पर निकल आए गिर जाऊँ अगर तो उठा लेना, घिर जाऊँ अगर तो बचा लेना, इतनी उम्मीद तुमसे ज़्यादा तो नही, बिखर जाऊँ अगर तो बना लेना नाकाम होने पे डर सताता रहा , ज़ख़्म मैं ये सबसे छुपाता रहा तेरे सहारे का क्या कहना , जो इस चिलमन को भी उठाता रहा बाद मुद्दातो के साँस आयी है , हम भी ज़िंदा है , ख़बर लायी है शौक़ ने खिड़कियाँ जो खोल दी आज , शिकायत थी ख़ुद से , बात समझ आयी है   खामोश रहकर ही, वक़्त गुज़ारना होगा आवाज़ों से खंडर, ढेर हो जाते है...

एक मुलाकात

  मिली मै आज उसे, पहचानी थी या अजनबी थी खिलखिलाई भी थी , पर कहीं होठों में हँसी दबी थी शरारती आँखों से मासूमियत झलकी यूँ मानों बचपन में जैसे        बिजली बादलों में कडकी थी   पूछा जब मैंने हाल उसका        बैगानो सी इतराई वो क्या हम पहले मिले है        सवाल कैसा ले आई वो मैंने कहा गौर से देखो        क्याँ याद नहीं तुमको कुछ आया तुम गीता कॉलोनी की शीतल हो        ये बोल, धीरे से मुस्कुराई वो   ये क्या हाल बना रख्खा है        तुम तो बड़ा महकाती थी किधर गई वो चुलबुलाहट        जिस पर तुम इतराती थी ये क्या सवाल उठा डाला        किससे फ़िर मैंने मुह लगा डाला पर वो क्या थी रुकने वाली        वो कभी मेरे संग संग मंडराती थी अब तुमसे क्या छुपाना है    ...

भगवत गीता- गुणगान

Hello everyone, As all of you are aware, Geeta Jayanti is about to come and ISKCON has already started Geeta Marathon, it's my humble request to you to be part of this great event to progress in the path of enlightenment. Today, I am trying to depict what Geeta and its messages mean to me and the world.   Hare Krishna इतने सवाल नहीं मन में जितने इसमें जवाब है इतनी ख्वाहिशें थी भी नहीं पूरे हुए जितने ख्वाब है   तू कहने को तो है आसान तेरा राज़ ना जान पाया कोई   तेरे रास्ते जो भी चला भवसागर से मुक्ति होई   तू ही दोस्त , तू ही हमराही तू ही माता. तू ही दाता अपने कर्मो के हम बंधी तू हमारी भाग्य विधाता   तू भगवान की वाणी है मैं मुर्ख भूली ये सन्देश जब से तुझको फ़िर से जाना चली पूरा करने तेरा निर्देश   अब कोई ना रहे मेरा काम जाना है अब तो उसके धाम तेरी सेवा में रहूँ मैं, ओ भगवत गीता तूने मिलाया राम और श्याम ना अब, कुछ और है जानना तुझको जान लिया, इसके बाद ना कुछ, बाकी रहा मन में तेरा सार, समझ जाने के बाद   मै प्रयास करती रहूँ सदा मुझे देना, तू इतनी शक्ति कृ...