सर दर्द की दवा
भागवान, करती हो तुम कमाल बिन बात के बैठे बैठे हो गया ब्वाल तुमको मनाने का कोई हल बतादो मै तो हूँ पति बेचारा , कुछ तो मेरा करो ख्याल सुनो , तुम भी हो, कौन से दूध से धुले पिचका हुआ मुँह, घुमों फ़िर भी फूले फूले आज चलेंगे , कल चलेंगे बड़े नेता हो जैसे , या पुरानी पिक्चर के हीरो मनचले भागवान, सुबह सुबह मत शुरू होना कुछ नाश्ता तो दो , फ़िर चाहे कुरु होना समय कम है आज, जरा बिस्तर छोड़ दो मै हारा तुमसे , बस करो मेरा गुरु होना सुनो , मै कुरु, तुम क्या खुद को पांडव समझो नाश्ता अब तो नहीं बनेगा , घर को अब खांडव समझो याद करो , कैसे मेरे पीछे पीछे आते थे समझाया तुमने जैज़ सालसा, अब तुम मेरा तांडव समझो अरे , तुम तो फ़िर से बिगड़ गई देखो सुबह सुबह फ़िर से आई वही घड़ी दिन अभी तो बाकी है लड़ लेना, जाओ रसोई है खाली पड़ी सुनो , सर दर्द अब तुमने मेरा कर दिया अब भोला-पन मुझको, ना दिखलाओ तुम इधर उधर की बातें छोडो जरा आकर सर मेरा थोड़ा दबाओ तुम अब ऑफिस जाने का समय हुआ सर के लिए कर दूंगा...