Posts

Showing posts from October, 2022

Welcome winters, Welcome SARSO

  आज फिर घिया बना कल बनेगा फिर साग सामने पड़ी थाली देख मैंने छेड़ा फिर अपना राग   माँ तो पर आज, कुछ अपने मिजाज़ में थी बोली , कल क्या बनालूँ क्या तुमको चलेगी मैथी   मेरा तो था अब सिर चकराया   माँ ने फिर तेवर दिखाया   खाना ख़त्म करो, सो जाओ जो चाहो खरीद लाओ चलो तुम, करो कुछ काम  कल मंडी घूम कर आओ    अभी पैर पड़ा ही था मंडी में पीछे से गुहार आई मुडके देखा जो पीछे इक रेडी ने थी धूम मचाई   किसी को ना कुछ दिखा था सब लगे थे अपना अपना जागते जागते सोया था मै या देख रहा था कोई सपना   करेले और भिन्डी की गजब की आज हुई लड़ाई टू कड़वा , टू अकडू , दोनों की थी आवाज आई   मैंने सोचा चलो कुछ अच्छा करते है इनको दूँ मैं समझा ना झगड़ा किया करते है   जुंही मैंने हाथ उठाया घिया मुझको काटने को आया बोला क्या तेरा बिगाड़ा था क्यूँ था तूने मुंह बनाया   इतने में आ गई मैथी टूट टूट कर मुझपर बिखरी क्या जाता है तेरा बोली क्या मै नहीं लगती हूँ निखरी   इतने में फ...

Happy Birthday Govind

Hare Krishna to everyone, Today is the first birthday of our little Govind, Laddu Gopal ji, you all are invited to join us in Birthday party at our place. Let's join hands together in wishing Govind, A very Happy Birthday and May He keeps showering His blessings on all of us. Happy Birthday to you Happy Birthday to You Happy Birthday Lord Govind Happy Birthday to you   May we always remember you May we never forget you This life is to do chanting May you help us to reach you   This is your, first birthday This is just, a start day All days will, lead us to you May we be with you, on all day   You are, always merciful You are, always blissful You are, like a touch stone May You touch, we change, we are sinful   You are, only hope for us You are, holding hands of us You are, what I can’t say You are, one and all for us       Hare Krishna to you Hare Krishna to you Krishna Krishna to you Hare Ha...

मन की बात

  हम हम नही होते , गर ये सितम ना होते ये सिखा इतने बरसो में शिकवे गिलों से कम नहीं होते   कभी हम ना मिलेंगे कभी वो ना आ पाएंगे वक़्त बीतता जाएगा पर लम्हें है की, खर्च नहीं होते   किसने क्या कब कहा या कौन कब चुप रहा कुछ याद तो नहीं है, मगर   उस शोर के सन्नाटे, कम नहीं होते         काफिराना सी हो गई है जिंदगी ना चाहत मंजिल जी , ना ख़बर डगर की पर ये जाना पहचाना सा  इत्र  हवा में  क्यूँ है  कहीं भी हूँ , रूह से रूह के फासलें नहीं होते     श्यामिली

ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो

 ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो हम चले कदम पर तेरे, इतनी कृपा करो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो हमने जो, देखा सोचा, सच तो नही है माया ने हमको घेरा, सच है सही है तुमको ही सोचे अब, इतनी दुआ दो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो अब जो भी सुबह आए, तेरा संदेशा लाए कोई कदम उठाए, तेरी सेवा हो जाए तेरे कदम की धूलि, मेरा आसरा करो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो कितनी भी सांसे आए, तेरी कृपा से आए अब चाहे जो हो जाए, तेरा ही नाम गाए तेरी कृपा मिल जाए, वैष्णवो से दुआ करो ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो श्यामिली

तस्सव्वुर

  तस्सव्वुर उसका, करने से किया नहीं जाता जिसे भूले ना कभी , वो याद भी नहीं आता कहने को तो छोड़ आये हैं वो गलियां कहने को तो छोड़ आये हैं वो गलियां सौंधा सा एहसास वो मिटाए न मिट पाता   वो आँख नम ना हो   कभी मेरी याद में वो आँख नम ना हो   कभी मेरी याद में कहीं ढूंढे ना मुझको वो मेरे बाद में कोई तकलीफ ना हो उसको मै दूर से ख़बर रखता हूँ कितनी बार फिर लौटा तस्सव्वुर फिर वहीँ ले जाता   जिसे भूले ना कभी , वो याद भी नहीं आता   इस वहम में फिर इक शब् गुज़ार दी इस वहम में फिर इक शब् गुज़ार दी मिलने देना कल सुबह जिंदगी से गुहार की कहाँ याद रहता है उनसे क्या गिला था उनकी खैरियत के तस्स्व्वुर से दिल अब है बहल जाता तस्सव्वुर उसका, करने से किया नहीं जाता जिसे भूले ना कभी , वो याद भी नहीं आता     श्यामिली