ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो

 ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो

हम चले कदम पर तेरे, इतनी कृपा करो

ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो


हमने जो, देखा सोचा, सच तो नही है

माया ने हमको घेरा, सच है सही है

तुमको ही सोचे अब, इतनी दुआ दो

ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो


अब जो भी सुबह आए, तेरा संदेशा लाए

कोई कदम उठाए, तेरी सेवा हो जाए

तेरे कदम की धूलि, मेरा आसरा करो

ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो


कितनी भी सांसे आए, तेरी कृपा से आए

अब चाहे जो हो जाए, तेरा ही नाम गाए

तेरी कृपा मिल जाए, वैष्णवो से दुआ करो

ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो


श्यामिली

Comments

  1. राधे राधे
    हम सब पर प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहे🙏🌹
    रुद्र वशिष्ट

    ReplyDelete
  2. राधे राधे 🙏🏻🙏🏻

    ReplyDelete
  3. Hare Krishna 🙏 Jai Jai Shree Krishna Chaitanya Prabhu Nityananda 🙏

    ReplyDelete
  4. जय श्री कृष्ण।। हरि बोल।।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है