ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो
ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो
हम चले कदम पर तेरे, इतनी कृपा करो
ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो
हमने जो, देखा सोचा, सच तो नही है
माया ने हमको घेरा, सच है सही है
तुमको ही सोचे अब, इतनी दुआ दो
ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो
अब जो भी सुबह आए, तेरा संदेशा लाए
कोई कदम उठाए, तेरी सेवा हो जाए
तेरे कदम की धूलि, मेरा आसरा करो
ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो
कितनी भी सांसे आए, तेरी कृपा से आए
अब चाहे जो हो जाए, तेरा ही नाम गाए
तेरी कृपा मिल जाए, वैष्णवो से दुआ करो
ओ चैतन्य प्रभु, मुझ पर दया करो
श्यामिली
Excellent
ReplyDeleteExcellent Madam
Deleteराधे राधे
ReplyDeleteहम सब पर प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा बनी रहे🙏🌹
रुद्र वशिष्ट
Deva , Tera hi sahara
ReplyDelete🙌
ReplyDeleteराधे राधे 🙏🏻🙏🏻
ReplyDeleteHare Krishna 🙏 Jai Jai Shree Krishna Chaitanya Prabhu Nityananda 🙏
ReplyDeleteजय श्री कृष्ण।। हरि बोल।।
ReplyDeleteJai Shree Ram
ReplyDelete