मन की बात

 

हम हम नही होते,

गर ये सितम ना होते

ये सिखा इतने बरसो में

शिकवे गिलों से कम नहीं होते

 

कभी हम ना मिलेंगे

कभी वो ना आ पाएंगे

वक़्त बीतता जाएगा

पर लम्हें है की, खर्च नहीं होते

 

किसने क्या कब कहा

या कौन कब चुप रहा

कुछ याद तो नहीं है, मगर  

उस शोर के सन्नाटे, कम नहीं होते    

 

काफिराना सी

हो गई है जिंदगी

ना चाहत मंजिल जी,

ना ख़बर डगर की

पर ये जाना पहचाना सा इत्र 

हवा में क्यूँ है 

कहीं भी हूँ,

रूह से रूह के फासलें नहीं होते

 

 

श्यामिली

Comments

  1. Replies
    1. हर परिच्छेद में अलग अलग संदेश है और आजकल के युग में यथार्थ है
      बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति !!!

      Delete
  2. Sheetal u r blessed and God showered u with lots and lot versatility. Keep doing good work rgds Sanjeev Tognatta

    ReplyDelete
  3. Deep thoughts, versatile borderless vocabulary
    MPS

    ReplyDelete
  4. Great 👍👍👍👍

    ReplyDelete
  5. किसने क्या कब कहा
    या कौन कब चुप रहा
    कुछ याद तो नहीं है, मगर  
    उस शोर के सन्नाटे, कम नहीं होते    
    बहुत ही सुन्दर...लाजवाब

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है