Posts

Showing posts from May, 2019

तुम्हारी बातें

ये जीत हार की बातें हमें समझ नहीं आतीं तेरे इनकार की बातें हमें समझ नहीं आतीं ता उम्र गुज़ारी है जिसकी पनाह में कैसे उसे कहदे की हम बेवफ़ा थे ये बेवफ़ाई की बातें हमको नहीं भातीं ये जीत हार की बातें हमें समझ नहीं आतीं दिल का क्या कहे ये दर्द ढूँढ ही लेता है हम कैसे समझाए इसे ये जीवन इक समझोता है इस उम्र में तन्हाई क्यूँ छोड़े, नहीं जाती ये जीत हार की बातें हमें समझ नहीं आतीं क्यूँ ज़रूरी है, मेरा जानना ना जानूँ मैं, ख़ुद भी ज़िद छोड़, कहा मानना कह दे तू, ख़ुद भी जाते हुए, कहानी अधूरी अब छोड़ी, नहीं जाती ये जीत हार की बातें हमें समझ नहीं आतीं क्या यक़ी है तुम्हें हम फिर जन्म लेंगे जो चित्र अधूरा रह गया रंग उसमें भर देंगे किरमिच पे अक्सर स्याही लम्बी, चल नहीं पाती तेरे इनकार की बातें हमें समझ नहीं आतीं ये जीत हार की बातें हमें समझ नहीं आतीं       श्यामिलि

ये माना अब नहीं, बेज़ार

ये माना अब नहीं, बेज़ार ज़रा सी बेक़रारी है न पलको को कोई दरकार ये कैसी सी ख़ुमारी है तसव्वुर को भला भूलें,          जाना, हम तेरे कैसे बतायें फिर किसे हर बार के तन्हा उम्र गुज़ारी है क़ातिल कह तो ले उसको मगर, हम यूँ भी डरते हैं न हो बदनाम वो इस बार हमारी ज़िम्मेदारी है ना रातों को जगा करते है ना बेचैन, है धड़कन भला अब किससे हो दिल खार कहें क्या, क्या बीमारी है      ज़रा उस चाँद को कहदो छुपाले, वो चाँदनी अपनी नहीं तो जंग हो इस पार तुम्हारी या हमारी है श्यामिलि सा मुक़द्दर हो तो जन्नत, ख़ुद ही मिल जाए ना हो कोई रंग दावेदार ना जिससे रिश्तेदारी है         श्यामिलि

I am a bad MOM

Wish a very Happy Mother’s Day to my both MOM, and to rest of the world On this special day of mine, this one is for you my sweetie pie Whenever I pamper you, When I let You flown Whenever I praise you Or When I leave you alone People look at me, Like I am a bad MOM When things got hazy When you lay like a lazy When I let you in rest All behave like a drone And again look at me, Like I am a bad MOM I m ideal for some For some , little bomb For someone little crazy But for you, just your mom Let me tell you again I also got the bad MOM My Mom left me for fly My Mom never be a spy My Mom gave me vision Never chased for a reason M lucky to have two And wish the same for you Don’t think so much for the world Our lives should not be haphazard You just try to learn one thing Health and Happiness are only premium So whenever you become Try to be a bad Mom Shyamili

वो कमरा अब भी मुस्कुराता है, जिसे तुमने सजाया था

वो कमरा अब भी मुस्कुराता है जिसे तुमने सजाया था वो कमरा अब भी मुस्कुराता है जिसे तुमने सजाया था वो ख़्वाब अब भी याद आता है जिसे तुमने जलाया था उदास रहे हम, पर क्या बदला उदास रहे हम, पर क्या बदला वो दर्द, अब भी जी जलाता है जिसे तुमने मिटाया था वो कमरा अब भी मुस्कुराता है जिसे तुमने सजाया था बड़ी मेहरबानी की, के उठ के चल दिए बड़ी मेहरबानी की, कीं याद छोड़ गए   बड़ी मेहरबानी की, के, ख़ुद तो, उठ के चल दिए बड़ी मेहरबानी की, कीं याद छोड़ गए   नशा तेरा आज भी चढ जाता है जिसे तुमने उतारा था वो ख़्वाब अब भी याद आता है जिसे तुमने जलाया था ख़ुद को जलाएँगे मगर, तेरा नाम ना लेंगे चर्चे तो करेंगे मगर , कोई पैग़ाम ना देंगे ख़ुद को जलाएँगे मगर, तेरा नाम ना लेंगे चर्चे तो करेंगे मगर , कोई पैग़ाम ना देंगे ना तू समझ लेना, मुझे अब भी तू नचाता है जैसे पहले नचाया था ना तू समझ लेना, मुझे अब भी तू नचाता है जैसे पहले नचाया था जीने के नए ढंग, सीख लिए है मैंने ज़माने के हर रंग, देख लिए है मैंने जीने के नए ढंग, सीख लिए है मैंने ज़मा...