वो कमरा अब भी मुस्कुराता है, जिसे तुमने सजाया था
वो कमरा अब भी मुस्कुराता है
जिसे तुमने सजाया था
वो कमरा अब भी मुस्कुराता है
जिसे तुमने सजाया था
वो ख़्वाब अब भी याद आता है
जिसे तुमने जलाया था
उदास रहे हम, पर क्या बदला
उदास रहे हम, पर क्या बदला
वो दर्द, अब भी जी जलाता है
जिसे तुमने मिटाया था
वो कमरा अब भी मुस्कुराता है
जिसे तुमने सजाया था
बड़ी मेहरबानी की, के उठ के चल
दिए
बड़ी मेहरबानी की, कीं याद छोड़
गए
बड़ी मेहरबानी की, के, ख़ुद तो,
उठ के चल दिए
बड़ी मेहरबानी की, कीं याद छोड़
गए
नशा तेरा आज भी चढ जाता है
जिसे तुमने उतारा था
वो ख़्वाब अब भी याद आता है
जिसे तुमने जलाया था
ख़ुद को जलाएँगे मगर, तेरा नाम
ना लेंगे
चर्चे तो करेंगे मगर , कोई
पैग़ाम ना देंगे
ख़ुद को जलाएँगे मगर, तेरा नाम
ना लेंगे
चर्चे तो करेंगे मगर , कोई
पैग़ाम ना देंगे
ना तू समझ लेना, मुझे अब भी तू
नचाता है
जैसे पहले नचाया था
ना तू समझ लेना, मुझे अब भी तू
नचाता है
जैसे पहले नचाया था
जीने के नए ढंग, सीख लिए है
मैंने
ज़माने के हर रंग, देख लिए है
मैंने
जीने के नए ढंग, सीख लिए है
मैंने
ज़माने के हर रंग, देख लिए है
मैंने
हर पल मेरा मन अब वही गीत गाता
है
हर पल, मेरा मन, अब वही, गीत
गाता है
जिसे तुमने भुलवाया था
हर शाम की तरह, फिर अहम आज भी,
आया-गया
हर शाम की तरह, फिर, मेरा, अहम
आज भी, आया-गया
सुबह ही तो माना था, की मैं
तुझे भूल गया
शब के आते ही
शब के आते ही, फिर तेरा ग़म
सताता है
कैसे- कैसे तुमने मुझे सताया था
हाँ
वो कमरा अब भी मुस्कुराता है
जिसे तुमने सजाया था
वो ख़्वाब अब भी याद आता है
जिसे तुमने जलाया था।
श्यामिलि
Wow you extremely done well day by day stay blessed
ReplyDeleteThank you so much for your support
DeleteI never knew Civil Engineers had a flavour of Literature. Simple words but convicted thoughts.
ReplyDeletewho is Civil engineer
DeleteDon't know
ReplyDeleteFrom where u get inspired
But well done 👏🏻👏🏻👏🏻For your thoughts
Wow ,,,good taste as we have today , Pl keep it madam it's inspired us also.rgds 🙏🙏
ReplyDeleteSuperb ����
ReplyDeleteThank you ji
DeleteGreat mam
ReplyDelete👏👌
ReplyDeleteNice ma'am
ReplyDeleteAdorable 👌 U hv an osum talent ma'am 👏👏
ReplyDelete👌👌👌👏👏
ReplyDeleteहर अल्फाज़ तेरा दिल में उतर जाता है , जेहन में ठहर हर पल तेरी याद दिलाता है ।।
ReplyDeleteदर्द और कसक का उत्तम समावेश प्रस्तुत किया आपने। well done . ..Keep writing.
ReplyDelete