बेसबब दिल को दुखाने की ज़रूरत क्या है

Dear All, you might have listen to the famous Gazal sung by Jagjit Singh ji, Besabab Ba’at Bhadane ki zarurat kya hai, on the same composition, i have written today’s poetry, hope you will be able to sing it along with me, do let me know.

बेसबब दिल को दुखाने की
ज़रूरत क्या है
दिल में बैठों को भुलाने की
ज़रूरत क्या है
बेसबब दिल को दुखाने की
ज़रूरत क्या है

आह निकली है, उसे देख के
नज़र जब भी मिले
आह को दिल में दबांने की
ज़रूरत क्या है
बेसबब दिल को दुखाने की
ज़रूरत क्या है

वो समझ पाए ना, चमक अशको की
तो लब क्यूँ कहें
दास्ताँ होंठों पे लाने की
ज़रूरत क्या है
बेसबब दिल को दुखाने की
ज़रूरत क्या है

उसका आना भी, तसव्वुर था
ये समझे ही ना थे
उसका जाना भी समझने की
ज़रूरत क्या है
बेसबब दिल को दुखाने की
ज़रूरत क्या है

रूह से रूह ही ना, मिल पाई तो
ये गम कैसा
राह से राह, मिलाने की
ज़रूरत क्या है
बेसबब दिल को दुखाने की
ज़रूरत क्या है

श्यामिली

Comments

  1. Nice one. I was correlating with the original by Jagjit Sahab. Keep rocking and keep writing.

    ReplyDelete
  2. Madam ji, तुहाडे नाल comparison is just next to impossible.

    No one can stand in front of you.

    Very well composed.

    @ vikram

    ReplyDelete
  3. Lovely poem Mam. Sorry for reading late...its awesome.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है