शुक्रिया तेरा ज़िंदगी

On the occasion of Teacher’s Day, I am dedicated my today’s thoughts to my favourite teacher “ZINDAGI”

शुक्रिया तेरा ज़िंदगी, 
        मुझको समझने और समझाने के लिए
बारम्बार चलने के लिए, 
        मेरे साथ खुलके मुस्कुराने के लिए

कभी माँ मेरी बनके मिली
कभी बेटी के मुखपे तू खिलीं
कभी भाई बनके आस जगाई 
कभी साथी बनके साथ चली
तू राह हमेशा दिखाती रहीं
शुक्रिया मेरा साथ निभाने के लिए
शुक्रिया तेरा ज़िंदगी, 
        मुझको समझने और समझाने के लिए

हाँ, बचपन मेरा बीत गया
तू बचपना मेरा छीन के बता
तू दिल भी है और धड़कन भी
       कब जाने, क्या हो गयी, मुझसे ख़ता
 कभी पता ना अगले पल का चला
शुक्रिया हर पल डराने के लिए
शुक्रिया तेरा ज़िंदगी, 
         मुझको समझने और समझाने के लिए

तू चाँद पे मुझको लेकर गयी 
कभी घर से निकलने में भी था हरज़ा
कभी ये समझने में निकल गयी
हरे नीले डब्बे में क्यूँ डाले कचरा
विज्ञान कभी, कभी अद्यातम मैं लगे
शुक्रिया हर पल मुझे जीवाने के लिए
शुक्रिया तेरा ज़िंदगी, 
         मुझको समझने और समझाने के लिए


कभी खट्टी लगे, कभी मिठठी सी
कभी मिलके रहे, कभी रूठी सी
कभी कड़वी एक दवा से लगे
कभी मुझको जलाए अंगीठी सी
मुझे हर आँच पे तपाने के लिए
शुक्रिया मुझे कुँदन सा चमकाने के लिए  
शुक्रिया तेरा ज़िंदगी, 
         मुझको समझने और समझाने के लिए

कभी राधा बनूँ, कभी मीरा बनूँ
मैं तेरे हर कहने पे चलूँ
तू मेरी मोहन बनके रहे 
मैं तेरा ही नाम जपती फिरूँ
तेरे रूप अनेक, तू फिर भी एक
शुक्रिया मुझको लुभाने के लिए
शुक्रिया तेरा ज़िंदगी, 
          मुझको समझने और समझाने के लिए


श्यामिली

Comments

  1. Madam, very nice bas aise hi aage badte chalo, iss se bht log motivate hote hai.

    Lekin school, college ke teacher's k lessons real life mey to kaam nhi aaye, real life m to sabse badi teacher zindagi hai.

    @vikram

    ReplyDelete
  2. Nice thoughts mam.keep it up

    ReplyDelete
  3. Very nice dear 👏🏻👏🏻👏🏻
    Keep writing!!!!!! Keep shining !!!

    ReplyDelete

  4. कभी राधा बनूँ, कभी मीरा बनूँ
    मैं तेरे हर कहने पे चलूँ
    तू मेरी मोहन बनके रहे ...बहुत ही सुंदर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है