क्यों है
Hi everyone
My today's creation is inspired by a famous gazal of Janab Kaifi Azmi "कोई ये कैसे बताये के वो तन्हा क्यों है" , hope you will like it and do let me know if you are actually able to sing it
My today's creation is inspired by a famous gazal of Janab Kaifi Azmi "कोई ये कैसे बताये के वो तन्हा क्यों है" , hope you will like it and do let me know if you are actually able to sing it
हम उसे कैसे बताये के
गुमनाम
क्यों है
अब भी जिए जाते है संग उसके
वो
अनजान क्यों है
वो जो गुलशन में बहारें थी
वो
वीरान क्यों है
क्यूँ छुपाते है सभी से, के
उससे
पहचान क्यों है
वो जरा पास जो आ जाए
तो
बढ़ जाए धड़कन
उसकी सांसो में बिखर जाए
हमारा
मधुबन
ऐसी फितरत, है जो आखिर तो
ये
पर्दा क्यों है
आज भी याद है मुझकों
वो
सिहरना तेरा
मेरी हर राह पे, बेबस सा
ठहरना
तेरा
ऐसी बेताबी है तो इतना
सब्र
सा क्यों है
आह उठी है तो सुलगाएगी
दुनिया
ये तेरी
बे वजह जान ना ले जाए
दूरी
ये तेरी
आजमाइश है मेरी, रंग उसका
उड़ा
सा क्यों है
वो ना आए, है ना आयेंगे
ए
दिल ना धडक
उसकी आहट भी ना आएगी
कहीं
दूर तलक
इतनी दूरी है, तो फ़िर इतना
तहलका
क्यों है
ये सफ़र तनहा गुज़र जाए
मुमकिन
ना सही
उसकी चाहत ना मिल पाए कभी
तो
यादें ही सही
दूर तक फेला समंदर है,
तो
प्यासा क्यों है
तू तो कहले, दिले जा की
वो
चाहें तो सुने
उसकी राह उस की ही है चाहे
जो
मंजिल वो चुने
यही होना है तो रस्ता,
मेरा
तकता क्यों है
श्यामिली
Applause 👏
ReplyDeleteThank you
DeleteOne of my favorite Gazal 🎧 Excellent one ma'am ✍
ReplyDeleteThanks ma'am
DeleteNice Gazal maam 👌
ReplyDelete👍
DeleteSundar Ati Sundar 🙏🙏
ReplyDeleteExcellent
ReplyDeleteNys gazal mam
ReplyDelete👍
DeleteBahot badiya... madam
ReplyDelete@vikram
Thanks
DeleteWoaaaaah this is incredibly beautiful and soul touching.🥰😍. Such an awesome tribute. I am in awe of these magically written emotions.
ReplyDeleteThanks a lot buddy, thanks for sharing your voice for my words
DeleteWonderful mam
ReplyDeleteToday a new avtar a devotional shamli ..
ReplyDelete