वक़्त है जनाब, बदल जायेगा
वक़्त
है जनाब, बदल जायेगा
कोई
तुझको भी, पीठ दिखायेगा
बच
तो, तू भी ना पायेगा
आज
तेरा है, कल मेरा दिन आएगा
वक़्त
है जनाब, बदल जायेगा
होगी
फिर ना, तेरी बात
कैसे
भी होगें, हालात
ना
लब पर, तेरा नाम आएगा
वक़्त
है जनाब, बदल जायेगा
क्या
लाया था, जो तेरा था
पहले
भी तो, रेन बसेरा था
हर
याद करने वाला, तुझको भुलायेगा
वक़्त
है जनाब, बदल जायेगा
ना
सोच के, तूने क्या पाया
ये
सोच कि, क्या क्या है खोया
समझ
फिर भी, ना तुझको आयेगा
वक़्त
है जनाब, बदल जायेगा
मसला
क्या है, समझा तूने
ना
ना
हुआ रूबरू, किया तूने
क्या
छुप
कर, कब तक वार कर पायेगा
वक़्त
है जनाब, तेरा भी बदल जायेगा
तेरा
शुक्रिया, तूने सिखा दिया
इंसा
का अक्स, फिर दिखा दिया
दिल,
किस पर, भरोसा कर पायेगा
लेकिन
वक़्त के साथ, दिल भी, बदल जायेगा
श्यामिली
Bhut Bdia di👍👍
ReplyDeleteSuperb 👌 👌
ReplyDeleteजीवन की सच्चाई 👍
ReplyDeleteTruth of life . Fantastic
ReplyDeleteProud of you Respected mam jee . Keep it up .
Hare Krishna
It's true 👍
ReplyDeleteVery true , param satya Madam
ReplyDelete👍👍
ReplyDeleteVery true
ReplyDeleteTrue 👍👍
ReplyDeleteNice1👌
ReplyDeleteTrue ma'am!
ReplyDelete
ReplyDeleteक्या लाया था, जो तेरा था
पहले भी तो, रेन बसेरा था
हर याद करने वाला, तुझको भुलायेगा
वक़्त है जनाब, बदल जायेगा....बहुत ही सुंदर..आपकी भावनाएं पूरी कविता चित्रण है।
Superab
ReplyDeleteSat wachan 🙏
ReplyDelete