आज उसकी माँ की बारी थी, कल तेरी माँ की बारी होगी


Sometimes, a few incidences happen with you and make you speechless. The same thing happened to all of us 2 days back. No words can depict the situation of the 44 families. At the same time, it’s a matter of deep concern for the entire country. Just being in deep moan may not work. Just wanted to convey that we need to be truthful for our country. Following words may not be enough or justified, please understand more in these few words. Jai Hind

ख़ामोश ना रह, कुछ करके दिखा
हर माँ वरना हारी होगी
कैसे समझाया होगा दिल क़ो
की कैसे विदा की, तैयारी होगी
आज उसकी माँ की बारी थी
कल तेरी माँ की बारी होगी

क्या सोचके उसने जन्मा था
क्या सोचके जश्न मनायें थे
कभी सोचे क्यूँ था कष्ट सहा
कभी गौरव से इतरारी होगी
आज उसकी माँ की बारी थी
कल तेरी माँ की बारी होगी

ये ख़्वाब तो ना था, सोचेगी वो
उठ उठके रास्ता, देखेगी वो
ना नींद रहेगी आँखो में
जीवन भर की, बेक़रारी होगी
आज उसकी माँ की बारी थी
कल तेरी माँ की बारी होगी

क्या जाने पर, कुछ करना होगा
या जीते जी मरना होगा
ना मूल्य चुका सकते है पर
मुठठी हो तू
मुठठी हो तू तो,
ना ग़द्दारी होगी
आज उसकी माँ की बारी थी
कल तेरी माँ की बारी होगी

हिम्मत है तो, बस, ना बात बना
ना बस में कुछ तो, कुछ जुगत लगा
प्यासा मिले, पानी तो पिला
दुश्मन से ना, हाथ मिला
उठ जात पात से,
उठ जात पात से,
क़दम में दुनिया सारी होगी
ना उसकी माँ की बारी हो
ना तेरी माँ की बारी होगी

हम एक बने, हम एक रहे
हम मिलके बढ़े, हम नेक रहे
हम और ना बिखरे टुकड़ों में
एक भारत है, गर ख़ुद्दारी होगी
ना उसकी माँ की बारी हो
ना तेरी माँ की बारी होगी

जय हिंद  
             श्यामिली

Comments

  1. जय हिदं
    भारत के हर उस लाल को सादर नमन।
    तू शहीद हुआ.......तो ना जाने तेरी माँ कैसे सोयी होगी ?
    ये बात तो तय है तुम्हें लगने वाली हर गोली सौ बार रोयी होगी।
    शत शत नमन
    जय हिंद।जय भारत।
    ����
    Sandeep Tripathi

    ReplyDelete
  2. Sacrifices and martydom are given in wars for humanity. But #Pulwama is a mass murder of our rakshaks.

    Let's fight the monsters who are internally harming our nation.

    In Respect of the martyrs just put a line for them in your status

    " Fight out the moles through their holes, let's conduct an internal surgical strike first prior to aachar sanhita implies."

    जय हिंद
    @ Vikram

    ReplyDelete
  3. Is kayrana hamle ki jitni bhi ninda ki Jaye utni Kam hai. Jai Hind.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है