ना हूँगी मैं, ना मुझको मनाना होगा


ना हूँगी मैं,
     ना मुझको मनाना होगा
ना रूठना होगा, मुझसे ,
    ना दूर जाना होगा

मेरे बगेर भी जीवन है
    जान जाओगे
ना बज़म होगी कहीं मेरी
    ना तुमको गाना होगा
ना हूँगी मैं,
    ना मुझको मनाना होगा

कई मुरीद तेरे जग में
    एक हम तो नहीं
कई तो होंगे मगर
    ना हमसा दीवाना होगा
ना हूँगी मैं,
    ना मुझको मनाना होगा

श्यामिली







Comments

  1. ना होंगी मै तो क्या होगा,जेहन खाली दिल भरा होगा।होन्गे मुरीद कई भीड़ में भी तू तन्हा होगा।।
    बहुत खूब

    ReplyDelete
  2. Madam, इस बार काफी deep लिखा hai आपने.
    आप भी यही रहोगे और हम आपको हमेशा मनाते रहेंगे

    वैसे इस बार सबसे बेहतर है madam, लेकिन मैडम इस बार थोड़ी सी negativity लग रही हैं, पड़ने में. But anyways very beautiful presentation ma'am.

    @vikram

    ReplyDelete
  3. उदासियों की वजह तो बहोत हैं ज़िन्दगी में, पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है..

    माना थोड़ा मुश्किल हैं पर नामुमकिन नही.

    @Vikram

    ReplyDelete
  4. I Don't CARE WHAT IT IS IN LIFE:
    LISTEN TO YOUR HEART,
    IF U DO,NO MATTER WHAT YOU WIN.

    @ Struggling Shayar

    ReplyDelete
  5. I don't care what it is in life:
    Listen to your heart
    If you do,no matter what you win.

    @ Struggling Shayar

    ReplyDelete
  6. सिमटते जा रहे हैं,
    दिल और ज़ज्बातों के रिश्ते...
    सौदा करने में जो माहिर हैं,
    बस वही कामयाब हैं...

    ReplyDelete
  7. बहोत अच्छा लिखा है आपने!!


    चलता रहूँगा मै पथ पर,
    चलने में माहिर बन जाउंगा,
    या तो मंज़िल मिल जायेगी,
    या मुसाफिर बन जाउंगा !

    ReplyDelete
  8. ना हूँगी मैं
    ना मुझको मनाना होगाना रूठना होगा मुझसे ,
    ना दूर जाना होगा ..बात तो आपने लाख फतेह की है ..रूठना तो बस एक फ़साना है ..आप भी यहीं है हम यहीं है बस आप्को मनाना है ..

    ReplyDelete
  9. ना होगे तुम पर तेरा वाजुध तो चर्चा में रहे गा
    तेरी खुशबू से चमन महका रहे गा

    ReplyDelete
  10. ना होगे तुम पर तेरा वाजुध तो चर्चा में रहे गा
    तेरी खुशबू से चमन महका रहे गा

    ReplyDelete
  11. अनुपम काव्यात्मक श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है