Happy Diwali


Wish you a very Happy Diwali, May Lord Krishna bless all of us.

Stay Happy Stay Safe, Celebrate Diwali in Indian style. Make Prashad, spread love and get engage in the services of Lord Vishnu and Maa Laxmi. Let the gratitude take over your whole life stress and Let's start our prayers with Ganesha's prayer

ॐ गंगणपतये नमो नम:
श्री सिध्धीविनायक नमो नम:
अष्टविनायक नमो नम:
गणपती बाप्पा मोरया   

 

मिट्टी का माधो, मिट्टी की मै

फ़िर क्यूँ चीनी लड़ी जलाये

मिट्टी का माधो, मिट्टी की मै

फ़िर क्यूँ चीनी लड़ी जलाये

श्री राम करेंगे, सब पर कृपा

मिट्टी ही से चलो, दीप जलाये

 

ना मालूम क्या क्या करना है

जिद्द है बस, बढते रहना है

अपना भी है कुछ, सिस्टम निराला

छोड़ा हलदी दूध, टर्मेरिक लात्ते लिया अपनाये

छोड़ बाजरा, मैदे का चस्का लगाए

कोई तो हम को रास्ता दिखलाए

 

भूल गए है, गाय है हमारी माता

भूल गए है, गाय है हमारी माता

गोबर मूत्र उसका, हमको, नहीं है भाता

अंग्रेजी दवाओ से जोड़ा अपना नाता

उधर, सारी दुनिया ने ली, गाय अपनाए

बस भैस के दूध की हम है पीते चाय

करेंगे दिखावा, दिए अपने संस्कार गवाए

  

छोड़ देसी क्यूँ, है विदेशी अपनाया

चीनी साजो सज्जा से, है क्यूँ घर सजाया

करोना तेरा शुक्रिया जग ने भारत अपनाया

की नमस्ते नमस्ते, छोड़ दी हाय बाय

मिट्टी की खुशबू, चलो अब तो महकाए

फ़िर मिलकर भारत वाली दिवाली मनाये

मिट्टी का माधो, मिट्टी की मै

मिट्टी ही से चलो, दीप जलाये

मिट्टी ही के चलो, दीप जलाये

 

श्यामिली

Comments

  1. Very nice and relevant today 👏👏

    ReplyDelete
  2. Too good Bhabhi.Happy Diwali to you all.

    ReplyDelete
  3. Superb....Happy Diwali to all of u.

    ReplyDelete
  4. बोलो सिया पति रामचंद्र भगवान की जय
    माता लक्ष्मी की जय
    राधे राधे
    आपको और आपके परिवार को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए.....

    @vikram

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

प्रेम

परिवर्तन

Stress Stress Stress