नई शुरुआत
Wishing You all, A very Happy New Year, May we all flourish in the new year and get back to normal life. We must have been understood, if we want to live in peace then we need to live in gratitude.
Let's start practicing Gratitude
जो बीत गई, सौ बात गई
कर लेंगे हम शुरुआत नई
सपने नए, फ़िर बुन लेंगे
बस दिन ढला, आएगी रात नई
जो बीत गई सौ बात गई
कर लेंगे कुछ शुरुआत नई
मिट्टी के घर, फ़िर नए होंगे
मैले मन भी धुल जायेंगे,
खुलके बरसी है फ़िर कुदरत
फ़िर फूल नए मुसकाएँगे
और काली फ़िर, कायनात हुई
नींद में बंद, सारी बात हुई
कर लेंगे कुछ शुरुआत नई
जो बीत गई सौ बात गई
माना हम और तुम गुमराह रहे
चलते रहने की, पर चाह रहे
फ़िर समझे है, ठोकर खाके
ऊपर वाले की बस, निगाह रहे
उससे उलझने की औकात नहीं
जस्बा नया है, खाई मात नहीं
जो बीत गई सौ बात गई
कर लेंगे हम शुरुआत नई
अब और नहीं चौकाओ हमें
भटके हैं राह, दिखाओ हमें
नए साल की हो, शुरुआत सही
फ़िर नई दिन से मिलवाओ हमें
जब साथ हो तुम, डराएँ हालात नहीं
हम ताकते हैं, दिखाओ, करामात नई
जो बीत गई सौ बात गई
कर लेंगे हम शुरुआत नई
श्यामिली
Happy new year Sheetal ma'am
ReplyDeleteSo positive thoughts
DeleteIt's awesome a brightening begining Mam , definitely would be better start and forgetting past is nature of being a human . Hope such motivation would continue inspire us as always .dineshh
ReplyDeleteWe hope your motivation would inspire us for whole rest of the year.
ReplyDeleteHappy New year 💐 madam.
@vikram
Positive vibes 👍🤗
ReplyDeleteNice 👍 Always look at the silver lining.
ReplyDelete👌👌
ReplyDeleteMotivational
ReplyDelete