Posts

Showing posts from May, 2021

यादें

Hello Friends, Hope you are keeping well. During corona or before one might have lost someone in this world and still been in that shock. Cause of loss may be death or differences/ distances in real life. My today's thoughts are dedicated to all of them who are still in such trauma. One should try  and keep practicing  to live in peace instead of resting in peace. And by appreciating and acknowledging your blessings and by keeping a gratitude attitude we can be more blissful and peaceful. Do spend time with your loved ones, do take care of yourself, talk to yourself, enjoy your me-time and don't forget to progress in your spiritual path. Enjoy your life, by living each moment every day, years will definitely take care of themselves. किसी के ख़्याल, भूलाए से नहीं जाते है किसी के ख़्याल, भूलाए से नहीं जाते है और किसी को ख़्याल, हमारे नहीं आते है जमा और उधार में ऐसा उलझा खाता वो हमको याद आते है , हम किसी और को याद आते है   किस किस को किया नाराज हर कि...

बस कर

  बस कर अब तो बस कर   समेट ले, अपने जुर्मो को फल मिलेगा, तेरे कर्मो को   ख़त्म ना हो जाए, नस्ल तेरी और ना बो, जुल्म की फसल नई   अब तो हो, गई इन्तेहाँ बक्शा ले तू, अपनी जाँ   छोड़ दे जिद, अब खौफ़ तू खा कितने खूनी मंजर, और तू देखेगा   अकेला है तू , ये दौड़ कैसी   ना बस में कुछ , ये चौड़ कैसी   और क्या क्या तू, दिखलायेगा   आदमी है, आदमी को ही डसता जायेगा   तूने बेच के अपनी, इन्सानियत को क्या पाया, बस हैवानियत को     ये वक़्त ना कभी, लौट पायेगा मान जा , नहीं तो पछतायेगा   रात है काली, आएगा दिन भी नया रात है काली, आएगा दिन भी नया इंसान बनने को, पहला कदम तो बड़ा   ना जीतेगा, तू कुदरत से प्यासी है ये अब, मुद्दत से   बस कर अब तो बस कर   तक़दीर तेरी थी , फ़क़ीर होना लाज़िम था तुझमे , ज़मीर होना   पर तूने क्या , खेल रचाया तू खुदा है , कैसे गरूर आया   अब भी ना, खौफ़ तू खा रहा खूनी है बना , ना पछता रहा   नए तरीको से तून...

Change is permanent - part II

 Hi guys,  Hope you are keeping well, and might have understood that things will definitely go beyond hand if we will not behave in destined manner. Though It will be difficult to digest but we must become Krishnatarian to behave at human level. Being Hi-Tech or practical doesn't mean that we should drop to a down-level.  Krishna has given another opportunity to understand Him and the get rid of human race.  For those who has forgotten first part of Change is permanent, PFL,  http://saturdaywithsheetal.blogspot.com/2020/05/change-is-permanent-part-i.html just copy and paste in browser, and read that one. Part - I, was related to my first part of life, how things were there pre 2K, and second part is post 2k till now. As we all are aware about resent technological enhancements so I am not keeping focus on that. You may also realize the importance of the same, how old things were having big places in our heart and how now smart phones, smart TV etc has replac...

स्कूल

 Hare Krishna to everyone, hope you all are keeping well. This is for all my old friends. Hope wherever you are, you are doing great in life. My other gems, don't feel offended, I miss you too and wishing for your wellness as well.   कब जायेंगें कॉलेज कब मिलेगी आज़ादी कब चाटेंगें दुनिया की धूल   कब होगें सपने पूरे , खायेंगे रोज़, चाचा के भठूरे, कब मिलेगा वैलेंटाइन का फूल   कब होगी अपनी कमाई सोयेंगे देर तक, ओढे रजाई अपना घर, कब अपना होगा, होगा सब कुछ कूल कूल   कब होगा, पर ये सब कब तक और, सताएगा रब कब छोड़ेगा, जान ये स्कूल   ऐसे थे कुछ , मेरे ख्याल क्या तुम्हारा है, सेम सेम हाल पर ये बाते, अब लगती फ़िज़ूल अब याद आता है , मुझको स्कूल   बेपरवा सा रोज़ का चलना सेम कपडो में सबका ढलना रोज़ नया दिखना , थी मेरी भूल   फ़िर याद आता है , मुझको स्कूल   तब हर कोई था, मेरा दोस्त उनकी ढूंढती हूँ, अब मैं पोस्ट काश मिल जाए , फार्मूला वो कूल     जो पहुँचादे, बेक टू स्कूल   सुबह , द...

गम की शाम, ढल जाएगी

  ढल जाएगी ये घड़ी, हाँ, गम की है साँसे, अभी थमी सी है फ़िर से सुबह आएगी हर कोना महकाएगी ढल जाएगी , ढल जाएगी , गम की शाम, ढल जाएगी   सदी का है ये , फलसफा हुआ वक्त है क्यूँ , बे-वफा ना समझा जिसने , और किसी को उसे याद अब, खुदा की आएगी   ढल जाएगी , ढल जाएगी , गम की शाम, ढल जाएगी   कुदरत ने उठाया , फ़िर तराजू है पलड़ा हल्का अपना , दुश्मन बे-काबू है इन्साफ तो हुआ है पर इंसानियत , क्या बच पायेगी ढल जाएगी , ढल जाएगी , गम की शाम, ढल जाएगी   कितना खोया , अब और नहीं जिंदगी मांगों , मौत का दौर नहीं अपनी औकात , पहचानी है आज अब ज़िन्दगी मुकम्मल , बन जाएगी ढल जाएगी , ढल जाएगी , गम की शाम, ढल जाएगी   जीतेगी इंसानियत , हारेगी वहशत जीतेगी खुशहाली , हारेगी दह्श्त गुमां सबके, ढेर हो जायेंगे तकब्बुर की निशानी, रह जाएगी ढल जाएगी , ढल जाएगी , गम की शाम, ढल जाएगी खुशियों की घड़ी फ़िर आएगी गम की शाम, ढल जाएगी       पेड़ो पे पतियाँ फ़िर हरी होंगी जुबानो पे सबके मिश्री की डली हो...