गम की शाम, ढल जाएगी

 

ढल जाएगी

ये घड़ी, हाँ, गम की है

साँसे, अभी थमी सी है

फ़िर से सुबह आएगी

हर कोना महकाएगी

ढल जाएगी, ढल जाएगी,

गम की शाम, ढल जाएगी

 

सदी का है ये, फलसफा

हुआ वक्त है क्यूँ, बे-वफा

ना समझा जिसने, और किसी को

उसे याद अब, खुदा की आएगी  

ढल जाएगी, ढल जाएगी,

गम की शाम, ढल जाएगी

 

कुदरत ने उठाया, फ़िर तराजू है

पलड़ा हल्का अपना, दुश्मन बे-काबू है

इन्साफ तो हुआ है

पर इंसानियत, क्या बच पायेगी

ढल जाएगी, ढल जाएगी,

गम की शाम, ढल जाएगी

 

कितना खोया, अब और नहीं

जिंदगी मांगों, मौत का दौर नहीं

अपनी औकात, पहचानी है आज

अब ज़िन्दगी मुकम्मल, बन जाएगी

ढल जाएगी, ढल जाएगी,

गम की शाम, ढल जाएगी

 

जीतेगी इंसानियत, हारेगी वहशत

जीतेगी खुशहाली, हारेगी दह्श्त

गुमां सबके, ढेर हो जायेंगे

तकब्बुर की निशानी, रह जाएगी

ढल जाएगी, ढल जाएगी,

गम की शाम, ढल जाएगी

खुशियों की घड़ी फ़िर आएगी

गम की शाम, ढल जाएगी

   

पेड़ो पे पतियाँ फ़िर हरी होंगी

जुबानो पे सबके मिश्री की डली होगी

मिल कर बांट लेंगें, अम्बर उस नीले को

शब्-ए-फुर्कत, वस्ल का रास्ता बन जाएगी

ढल जाएगी, ढल जाएगी,

गम की शाम, ढल जाएगी


श्यामिली


Comments

  1. Hopefully everything will be fi9 👍 Keeping my fingers crossed 🤞

    ReplyDelete
  2. Very pt
    Csn I share with courtesy on fb

    ReplyDelete
  3. Aapke duanye aur hope sar aankho pe madam , jaldi se sab normal ho .

    ReplyDelete
  4. Bhagwaan ji sab normal kar de jaldi se....

    ReplyDelete
  5. Prabhu se yahi prathana hai sab theek kar do

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है