स्कूल

 Hare Krishna to everyone, hope you all are keeping well. This is for all my old friends. Hope wherever you are, you are doing great in life. My other gems, don't feel offended, I miss you too and wishing for your wellness as well.  

कब जायेंगें कॉलेज

कब मिलेगी आज़ादी

कब चाटेंगें दुनिया की धूल

 

कब होगें सपने पूरे,

खायेंगे रोज़, चाचा के भठूरे,

कब मिलेगा वैलेंटाइन का फूल

 

कब होगी अपनी कमाई

सोयेंगे देर तक, ओढे रजाई

अपना घर, कब अपना होगा, होगा सब कुछ कूल कूल

 

कब होगा, पर ये सब

कब तक और, सताएगा रब

कब छोड़ेगा, जान ये स्कूल

 

ऐसे थे कुछ, मेरे ख्याल

क्या तुम्हारा है, सेम सेम हाल

पर ये बाते, अब लगती फ़िज़ूल

अब याद आता है, मुझको स्कूल

 

बेपरवा सा रोज़ का चलना

सेम कपडो में सबका ढलना

रोज़ नया दिखना, थी मेरी भूल  

फ़िर याद आता है, मुझको स्कूल

 

तब हर कोई था, मेरा दोस्त

उनकी ढूंढती हूँ, अब मैं पोस्ट

काश मिल जाए, फार्मूला वो कूल   

जो पहुँचादे, बेक टू स्कूल

 

सुबह, दोपहर देखी थी मैंने

शाम और रात के रोल थे पैने     

अब दोपहर और शाम, हो गई है गुल

अब याद आता है, मुझको स्कूल

 

अपनी कमाई में, वो दम नहीं है

मत सोचो, कोई गम नहीं है  

करती हूँ मैं आज कबूल

याद आता है, मुझको स्कूल

याद आता है, मुझको स्कूल

 

 

श्यामिली

Comments

  1. Great ma'am 👏👏👏 Hare Krishna 🙏

    ReplyDelete
  2. Very very thanks Madam to energies us with your positive hopeful lines . Ye chhoti chhoti baten hame bahut encourage karti Hain .🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. Sach me school life kabhee bhulti nahi

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है