यादें

Hello Friends, Hope you are keeping well. During corona or before one might have lost someone in this world and still been in that shock. Cause of loss may be death or differences/ distances in real life. My today's thoughts are dedicated to all of them who are still in such trauma. One should try and keep practicing to live in peace instead of resting in peace. And by appreciating and acknowledging your blessings and by keeping a gratitude attitude we can be more blissful and peaceful. Do spend time with your loved ones, do take care of yourself, talk to yourself, enjoy your me-time and don't forget to progress in your spiritual path. Enjoy your life, by living each moment every day, years will definitely take care of themselves.


किसी के ख़्याल,

भूलाए से नहीं जाते है

किसी के ख़्याल,

भूलाए से नहीं जाते है

और किसी को ख़्याल,

हमारे नहीं आते है

जमा और उधार में

ऐसा उलझा खाता

वो हमको याद आते है ,

हम किसी और को याद आते है

 

किस किस को किया नाराज

हर किसी से किया एतराज़

ना दुआ लगी ना बद्दुआ

बस अपने कर्मो की सज़ा पाते है

 

मिलने मिलाने की तमन्ना

अब ना रहीं दिल में

रेत ही थी, जो फिसल गई

खाली हाथ अब, उनके ख़याल से भी कतराते है

 

अच्छा ही हुआ दिल टूट गया

कोई फ़िर से ना हमको लूट पाया

पत्थर सा जिया दुनिया के लिए

और सब वाह वाह फरमाते है

 

रोज़ नए कल के लिए तैयार है

ना मैल दिल में है, ना दिल बेकरार है

किसी का आना जाना, क्या असर कर गया

किसी का आना जाना, क्या असर कर गया

ख़्वाब जन्नत के रोज़ सजाते है

 

जो गया, ना कोई रोक पाया उसे

जो है, उसको सम्भाल नही पाते है

ये कल और कल की जंग है (past &future)

अपने अपनों से ही हार जाते है  

 

अब सुलाह, खुदी से कर ली है

अपने आज से झोली, भर ली है

हर दर्द का मरहम है ज़माने में

हम पहला कदम नहीं बस, बढ़ाते है  

    

मुद्दत हुई,

रूह अब आबाद है

शुक्र ऊपर वाले का,

होठों पे बस, फरियाद है

हसरतें खामोश है

जस्बात सरफरोश है

वो अपनी महफ़िल में रहे खुश

हम बस इबाद्त में मुस्कुराते है

हम तो बस इबाद्त में मुस्कुराते है

  

श्यामिली

 


Comments

  1. अपने अपनी से हार जाते हैं , । अब सुलह खुद से कर ली है , लाजवाब लाइन लाइन मैडम जी । Keep inspire us through such beautiful line .🌻🙏

    ReplyDelete
  2. I m touched !!! B'ful as olwys 🤗

    ReplyDelete
  3. अपने अपनों से हार जाते हैं , ।
    अब सुलह खुदी से कर ली है , लाजवाब लाइन मैडम जी ,
    Keep us motivated through such lines. 🌻🙏

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी कविता

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है