Posts

Showing posts from April, 2022

लीला

  उसने क्या कहा उसने क्या किया मैंने कुछ नहीं किया  मेरे साथ ये क्यूँ हुआ इतना सब क्यूँ सोचना है हम ने कितना जीना है छोडो सब जंजालों को क्यूँ तन्हा आँसू पीना है   हर रोम का अपना किस्सा है कहीं अहम, कही गुस्सा है आज, बीते कल का, हिस्सा है अपना ही खून पसीना है छोडो सब जंजालों को क्यूँ तन्हा आँसू पीना है   कुछ साथ रहेंगे, कुछ भूलेंगे कुछ अंतरमन को छू लेंगे कुछ को हम भी भूलें है ये समझ ही खुद, एक नगीना है छोडो सब जंजालों को क्यूँ तन्हा आँसू पीना है   हम कितने पुराने है खुद से ही अनजाने है मन अपने यूँ मैंले है कितने बरस, जाने जीना है छोडो सब जंजालों को क्यूँ तन्हा आँसू पीना है   खुल के जिओ, खुल के हसलो खुशियाँ बांटों, और खूब फलो क्या रख्खा तेरे मेरे में सब में गोविन्द है, जिससे भी मिलो है रूप भी वो, कुरूप भी वो बनाये भी वो, ढाए भी वो मिटटी का तू, इक खिलौना है किस बात पे चौडा, सीना है बस करले उसको, याद ज़रा उसकी ही, ये सब कुछ लीला है               ...

No looking back

  पलट पलट कर,  देखोगे मुझे सोचोगे इतना,  तो खोदोगे मुझे इक उम्र गुजारी है  राह तकने में तेरी अब भी ना आए तो,  ना मिलेंगे तुझे गहरी काली,  चाहे रात हो विरानियों का  बस साथ हो ना आएगी फिर, किसी की आहट चाहे, होठों में दबी,  कोई बात हो ना कोई फिर, सहारा होगा मैं यूं टूटा ,  ना टूटा कोई सितारा होगा ना तुम जो,  हमारे हुए  ना कोई अब,  तुम्हारा होगा जुबां जैसे  सिली सी है हसीं तेरी  गुमी सी है कराहने का  मन है मगर आह कब्र में  दबी सी है चाहे तू मिले अब, गर्दिश में चाहे तू पढ़े अब, आयेते ना लौट के  मैं अब आऊँगा चाहे करें सौ मिन्नतें अब जो करना सोच कर करना मेरी मानो इस बात से डरना मैं समय नहीं पर कम भी नहीं मेरे जाने के बाद मेरा इंतजार ना करना श्यामिली

नादान

Hare Krishna everyone, today I just tried to make my words more familiar to you all, that is on a super duper song, "Tujhse naraaz nahi zindagi ",  do let me know if you like it    तू है नादान, तुझे क्या पता दर्द है क्या, बेदर्द है तू तुझे क्या पता, ये अश्क है क्या आह में मेरी क्यूँ है तू,   तेरे लिए है क्या क्या किया साँसे भी बोझिल है अब तुझे क्या पड़ी उम्र गुज़रे ना ही कुछ हासिल है अब तेरी उम्मीद पे, छोड़ा था सबको मुझसे अब दूर हो गया है तू     तू है नादान, तुझे क्या पता दर्द है क्या, बेदर्द है तू हाँ  बेदर्द है तू   आएगा वो दिन खोने के बाद याद मेरी आएगी ना मिलेंगे हम जुदा हो कर तन्हाई तडपाएगी कितना अकेला होगा, कितना तनहा क्या करेगा अकेला होकर तू तू है नादान, तुझे क्या पता दर्द है क्या, बेदर्द है तू हाँ  बेदर्द है तू   तुझे क्या पता, ये अश्क है क्या आह में मेरी क्यूँ है तू, हाँ  बेदर्द है तू     श्यामिली

घर- The Final Destination

  क्या से क्या हुए जाते है हम किसको पाने के लिए घर से दूर, हुए जाते है वापिस घर को, जाने के लिए बारम्बार घाव किए जाते है एक दर्द को, मिटने के लिए क्यूँ भूल गए, तुझको कान्हा  अपनी दुनिया, बनाने के लिए   कुछ याद नहीं, क्या पाना था वो याद नहीं, क्या भुलाना था कुछ याद नहीं कहाँ जाना था क्यूँ क्या, हम किए जाते है किसे अपनी, याद दिलाने के लिए   क्या से क्या हुए जाते है हम किसको पाने के लिए घर से दूर, हुए जाते है वापिस घर को, जाने के लिए   वो पल भी गया वो पास था वो पल भी गया एक विश्वास था वो पल भी गया मन उदास था क्यूँ फिर, सपने लिए जाते है किस मंजिल को, पाने के लिए घर से दूर, हुए जाते  है वापिस घर को, जाने के लिए घर से दूर, हुए जाते है वापिस घर को, जाने के लिए   लगता तो था तमन्ना एक, है बाकि लगता तो था सब ठीक है, साथी लगता तो था ना फिर होगी, गुस्ताखी फिर और, दाग लिए जाते है एक दाग, मिटने के लिए बारम्बार ,घाव किए जाते है एक दर्द, मिटने के लिए घर से दूर, हुए जाते है वापिस घर को, जाने के लिए   तू करना कृपा तेरी याद आए तू करना कृपा   तेरे पास जाएँ तू कर...

याराना

   यारा अपनी यारी को मैंने अब पहचाना याद रहा क्या तुझको तेरा मेरा याराना   वो पल वहीँ रुका है जिस पल में तू गया था किस मोड़ पर मुड़े वो क्या रोग लग गया था तेरा रस्ता देखे, भुला       तेरे पीछे पीछे आना     याद रहा क्या तुझको तेरा मेरा याराना   तू जान तो गया था मेरी साँस है तुझी से क्यूँ तूने था चुराया मुझको खुद ही मुझी से ना तूने मुझे छोड़ा ना तूने अपनाया याद रहा क्या तुझको तेरा मेरा याराना   इक उम्र कट गयी है अब तो रिहा करदे मेरी साँस घट रही है चाहे झूठी हाँ ही करदे ये भी पल गर बीता हाथ नहीं कुछ आना याद रहा क्या तुझको तेरा मेरा याराना यारा अपनी यारी को मैंने अब पहचाना याद रहा क्या तुझको तेरा मेरा याराना श्यामिली