घर- The Final Destination
क्या
से क्या हुए जाते है
हम किसको
पाने के लिए
घर
से दूर, हुए जाते है
वापिस घर
को, जाने के लिए
बारम्बार
घाव किए जाते है
एक
दर्द को, मिटने के लिए
क्यूँ भूल गए, तुझको कान्हा
अपनी
दुनिया, बनाने के लिए
कुछ
याद नहीं,
क्या
पाना था
वो
याद नहीं,
क्या भुलाना था
कुछ
याद नहीं
कहाँ
जाना था
क्यूँ क्या, हम किए जाते है
किसे अपनी, याद दिलाने के लिए
क्या
से क्या हुए जाते है
हम किसको पाने के लिए
घर से दूर, हुए जाते है
वापिस घर को, जाने के लिए
वो
पल भी गया
वो
पास था
वो
पल भी गया
एक
विश्वास था
वो
पल भी गया
मन
उदास था
क्यूँ
फिर, सपने लिए जाते है
किस मंजिल को, पाने के लिए
घर
से दूर, हुए जाते है
वापिस घर को, जाने के लिए
घर से दूर, हुए जाते है
वापिस घर को, जाने के लिए
लगता
तो था
तमन्ना
एक, है बाकि
लगता
तो था
सब
ठीक है, साथी
लगता
तो था
ना फिर होगी, गुस्ताखी
फिर
और, दाग लिए जाते है
एक
दाग, मिटने के लिए
बारम्बार ,घाव किए जाते है
एक
दर्द, मिटने के लिए
घर से दूर, हुए जाते है
वापिस घर को, जाने के लिए
तू
करना कृपा
तेरी
याद आए
तू
करना कृपा
तेरे
पास जाएँ
तू
करना कृपा
जब आखिरी, मुराद आए
ना भूले हम, तुझे कान्हा
फिर और जहाँ बनाने के लिए
करते रहे, फ़रियाद सदा
हम तेरे दर, आने के लिए
ना तुझसे दूर, रहे कान्हा
दूजा कोई घर, बनाने के लिए
श्यामिली
Lovely👌 Hare Krishna 🙏
ReplyDeleteकुछ याद नहीं,
ReplyDeleteक्या पाना था
वो याद नहीं,
क्या भुलाना था
कुछ याद नहीं
कहाँ जाना था
Best lines
Wah 👌👌
ReplyDeleteWahh Mam👌
ReplyDeleteघर से दूर हुए जाते है , वापिस घर आने के लिए ।। It's line is amazing one ,
ReplyDeleteजय श्री कृष्णा
ReplyDeleteBahut khoob!
ReplyDeleteबहुत अच्छी रचना
ReplyDeleteGreat ma'am 🙏
ReplyDelete👍👌
ReplyDelete