घर- The Final Destination

 


क्या से क्या हुए जाते है

हम किसको पाने के लिए

घर से दूर, हुए जाते है

वापिस घर को, जाने के लिए

बारम्बार घाव किए जाते है

एक दर्द को, मिटने के लिए

क्यूँ भूल गए, तुझको कान्हा 

अपनी दुनिया, बनाने के लिए

 

कुछ याद नहीं,

क्या पाना था

वो याद नहीं,

क्या भुलाना था

कुछ याद नहीं

कहाँ जाना था

क्यूँ क्या, हम किए जाते है

किसे अपनी, याद दिलाने के लिए  

क्या से क्या हुए जाते है

हम किसको पाने के लिए

घर से दूर, हुए जाते है

वापिस घर को, जाने के लिए

 

वो पल भी गया

वो पास था

वो पल भी गया

एक विश्वास था

वो पल भी गया

मन उदास था

क्यूँ फिर, सपने लिए जाते है

किस मंजिल को, पाने के लिए

घर से दूर, हुए जाते  है

वापिस घर को, जाने के लिए

घर से दूर, हुए जाते है

वापिस घर को, जाने के लिए

 

लगता तो था

तमन्ना एक, है बाकि

लगता तो था

सब ठीक है, साथी

लगता तो था

ना फिर होगी, गुस्ताखी

फिर और, दाग लिए जाते है

एक दाग, मिटने के लिए

बारम्बार ,घाव किए जाते है

एक दर्द, मिटने के लिए

घर से दूर, हुए जाते है

वापिस घर को, जाने के लिए

 

तू करना कृपा

तेरी याद आए

तू करना कृपा  

तेरे पास जाएँ

तू करना कृपा

जब आखिरी, मुराद आए

ना भूले हम, तुझे कान्हा

फिर और जहाँ बनाने के लिए

करते रहे, फ़रियाद सदा    

हम तेरे दर, आने के लिए

ना तुझसे दूर, रहे कान्हा

दूजा कोई घर, बनाने के लिए


 

श्यामिली

Comments

  1. कुछ याद नहीं,

    क्या पाना था

    वो याद नहीं,

    क्या भुलाना था

    कुछ याद नहीं

    कहाँ जाना था

    Best lines

    ReplyDelete
  2. घर से दूर हुए जाते है , वापिस घर आने के लिए ।। It's line is amazing one ,

    ReplyDelete
  3. जय श्री कृष्णा

    ReplyDelete
  4. बहुत अच्छी रचना

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है