नादान
Hare Krishna everyone, today I just tried to make my words more familiar to you all, that is on a super duper song, "Tujhse naraaz nahi zindagi ", do let me know if you like it
तू
है नादान,
तुझे
क्या पता
दर्द
है क्या,
बेदर्द
है तू
तुझे
क्या पता,
ये
अश्क है क्या
आह
में मेरी
क्यूँ
है तू,
तेरे
लिए
है
क्या क्या किया
साँसे
भी बोझिल है अब
तुझे
क्या पड़ी
उम्र
गुज़रे
ना
ही कुछ हासिल है अब
तेरी
उम्मीद पे,
छोड़ा
था सबको
मुझसे
अब दूर
हो
गया है तू
तू
है नादान,
तुझे
क्या पता
दर्द
है क्या,
बेदर्द
है तू
हाँ बेदर्द है तू
आएगा
वो दिन
खोने
के बाद
याद
मेरी आएगी
ना
मिलेंगे हम
जुदा
हो कर
तन्हाई
तडपाएगी
कितना
अकेला होगा,
कितना
तनहा
क्या
करेगा
अकेला
होकर तू
तू
है नादान,
तुझे
क्या पता
दर्द
है क्या,
बेदर्द
है तू
हाँ बेदर्द है तू
तुझे
क्या पता,
ये
अश्क है क्या
आह
में मेरी
क्यूँ
है तू,
हाँ बेदर्द है तू
श्यामिली
Bohat sundar ...
ReplyDeleteGreat madam
ReplyDeleteBahut khub Mam
ReplyDeleteNice ma'am
ReplyDelete👌👌
ReplyDeleteदर्द ही जीवन है , मीरा के श्याम 🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteAwesome
ReplyDeleteAmazing 👏 👏👏
ReplyDeleteBahut hee behtereen
ReplyDelete