लक्ष्य
Hello everyone
Stay cautious , stay safe that’s the only way.
Work hard and live well.
All the best.
आत्मविश्वास सफलता की सीढ़ी
जितनी चढ़ती जाओगे
अपने अपने लक्ष्य को
उतनी शीघ्र ही पाओगे
उठो रोज़ विश्वास से
हर्ष और उल्लास से
हम करेंगे, करके रहेंगे
जितना ये दोहराओगे
अपने अपने लक्ष्य को
उतनी शीघ्र ही पाओगे
अपना अपना सफ़र है अपना
उसका मेरा अलग है सपना
जीवन अपने का मेल नहीं है
जब तुम जान जाओगे
अपने अपने लक्ष्य को
उतनी शीघ्र ही पाओगे
मुश्किल वक्त कमाण्डो सख़्त
पलट के रख्दो दुःख और दर्द
ना विपदा की सीढ़ी बने
गर अम्ल इस्पर कर पाओग़े
अपने अपने लक्ष्य को
उतनी शीघ्र ही पाओगे
श्यामिली
True n gr8....🙏💐👍👍👍👍👍🌅🤞
ReplyDelete👌
ReplyDeleteBahot hi achha likha hai aapne.
ReplyDelete@vikram
Nicely written 😊
ReplyDeleteTrue lines mam
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteTrue mam
ReplyDeleteFlavour of Veer Raas is pretty much evident in Articulated thoughts.. keep it up!!!
ReplyDelete