लक्ष्य

Hello everyone

Stay cautious , stay safe that’s the only way. 
Work hard and live well.
All the best.


आत्मविश्वास सफलता की सीढ़ी
       जितनी चढ़ती जाओगे
अपने अपने लक्ष्य को
       उतनी शीघ्र ही पाओगे

उठो रोज़ विश्वास से
       हर्ष और उल्लास से
हम करेंगे, करके रहेंगे
       जितना ये दोहराओगे
अपने अपने लक्ष्य को
       उतनी शीघ्र ही पाओगे

अपना अपना सफ़र है अपना
       उसका मेरा अलग है सपना
जीवन अपने का मेल नहीं है
       जब तुम जान जाओगे
अपने अपने लक्ष्य को
       उतनी शीघ्र ही पाओगे

मुश्किल वक्त कमाण्डो सख़्त
       पलट के रख्दो दुःख और दर्द
ना विपदा की सीढ़ी बने
       गर अम्ल इस्पर कर पाओग़े
 अपने अपने लक्ष्य को
       उतनी शीघ्र ही पाओगे

श्यामिली



 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है