Happy Birthday Prabhupad ji
On 125th Birthday of Prabhupad ji, which will be celebrated soon, following is my offering
सात्विक
जीवन हमको सिखाया
कारणों
का कारण कृष्ण बताया
इस्कॉन
भी है प्रभु-पाद की देन
गीता
भागवत भी सरल बनाया
पशु
है वो, जो
करे बस ये काम
भोजन,
मिलन, सुरक्षा और आराम
शिक्षा
ये प्रभु-पाद ने सिख लाई
कैसे
पहुँचना है वैकुण्ठ धाम
जानो,
क्या खाना, क्या पीना है
जानो, कैसे हम को जीना है
बस,
प्रभु-पाद की बैठो गाड़ी में
जानो,
क्या खुद से हमने
छीना है
क्यूँ
इधर उधर भटकना है
ढूंढे
रस्तो पर बस चलना है
हर
सवाल का जवाब दिया प्रभु-पाद ने
बस
सरल हो कर समझना है
कैसे
करें तुमको कुछ अर्पण
हम
ब्धजीव, मैला
मन का दर्पण
कृपा
करो हम पर प्रभु-पाद
करे
कृष्ण को जीवन समर्पण
करे
कृष्ण को जीवन समर्पण
हरे कृष्णा
श्यामिली
👍
ReplyDeleteHare Krishna 🙏
ReplyDelete🙏
ReplyDeleteRadhe Krishna , param dham tero ma'am . 🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteHare Krishna...🙏
ReplyDeleteNaman Aadi shree ka
ReplyDeleteShree krishna shree krishna krishna krishna hare hare shree ram shree ram ram ram hare hare
ReplyDelete