इतनी सी तो मानोगे
Hare Krishna everyone, Wishing you and your family a very Happy Diwali, May Sri Sri Radha Radhika Raman ji bless you all in all desired manner and May They keep you engaged in Their services.
With your blessings, on this Diwali, we are planning to welcome Laddu Gopal ji at our place, Kindly wish us further so that we can get the mercy asap
"Itni si toh manoge" is a try to share the kind of excitement I am going through and to depict kind of imagination and thoughts that are coming into my mind. Hopefully, it will be more exciting than my imagination. Lastly, I pray that we should be able to serve Kanha in prescribed manner.
Hare Krishna
देखूँ मैं, तुम्हे दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
ना छोड़ोगे, मेरा अब साथ
इतनी, सी तो मानोगे
देखूँ मैं, तुम्हे दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
ना छोड़ोगे, मेरा अब साथ
इतनी, सी तो मानोगे
मैं रोदूँ, क्या यही ज़ज़बात
कान्हा, तुमने पाला है
ये आँसू,
ये आँसू, तुम
ही पोंछोंगे
इतनी, सी तो मानोगे
देखूँ मैं, तुम्हे दिन रात
इतनी सी तो मानोगे
पतझड़ में भी, गर्मी में भी
बारिश में भी, सर्दी में भी
पतझड़ में भी, गर्मी में भी
बारिश में भी, सर्दी में भी
यहीं कान्हा,
यहीं कान्हा, रहों दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
देखूँ मैं, तुम्हे दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
बड़ी ही, मुद्दतो के बात
मिलनी, है मुझे सोगात
बड़ी ही, मुद्दतो के बात
मिलनी, है मुझे सोगात
कान्हा,
कान्हा, छोड़ोंगे ना हाथ
इतनी, सी तो मानोगे
देखूँ मैं, तुम्हे दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
सखा तुम हो, या प्रियतम हो
या लल्ला हो, या भगवन हो
सखा तुम हो ,या प्रियतम हो
या लल्ला हो, या भगवन हो
कान्हा,
कान्हा, तुम रखो कुछ नाम
इतनी, सी तो मानोगे
देखूँ मैं तुम्हे दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
ना छोड़ोगे, मेरा अब साथ
इतनी, सी तो मानोगे
ये आँसू, तुम
ही पोंछोंगे
इतनी, सी तो मानोगे
यहीं कान्हा, रहों दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
कान्हा, छोड़ोंगे ना हाथ
इतनी, सी तो मानोगे
कान्हा, तुम रखो कुछ नाम
इतनी, सी तो मानोगे
देखूँ मैं तुम्हे दिन रात
इतनी, सी तो मानोगे
श्यामिली
Nice poetry Maam
ReplyDeleteAti Sundar 🙏🙏
ReplyDeleteJai Shree Krishna 🙏 Happy Diwali to u nd ur family ma'am 🌟 superb composition as ever ❤
ReplyDeleteYour poetry displays your deep understanding of Kanha. Jai shree krishna.
ReplyDeleteNice
ReplyDelete👌👌👌👌👌
ReplyDeleteBeautiful 🥰
ReplyDeleteNice mam..🙏
ReplyDeleteHare Krishna Di ... Happy Diwali and all the best wishess 🙏💐😊
ReplyDeleteHappy Diwali with Krishna ji
ReplyDeleteइतनी श्रद्धा ! जरूर मानेंगे , Radhe Radhe , Krishna Krishna 🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteआपकी कविता कान्हा की भक्ति का पर्याय है। बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति है।
ReplyDelete👌👏
ReplyDeleteNice. Bhut payara likha h. Jai Shree Krishna.
ReplyDelete