एक वो है

 

एक वो है की, याद हमें करते नहीं     

एक हम है की, शायर हुए जाते है      

एक वो है की, जहाँ में मसरूफ है

एक हम है की, याद में जिए जाते है

एक वो है की, मयखाने है उनको बहुत

एक हम है की, अश्क़ पिए जाते है

एक वो है की, खोजते रिश्ते नए  

एक हम है की, बँधते चले जाते है

एक वो है की, याद नहीं कोई दिन

एक हम है की, घड़ियाँ गिने जाते है

एक वो है की, मिलना भी है नागवार

एक हम है की, इबादत किये जातें है

एक वो है की, दिल से ना पहुंचे दिल तक

एक हम है की, सजदे किये जाती है

एक वो है की, जस्बात से बेपरवाह है

एक हम है की, आयते पढ़ें जाते है

एक वो है की, ज़माने से खफा है

एक हम है की, दर्द दिल में ही दबाते है

एक वो है की, दीवाने है जहाँ के

एक हम है की, उनकी आरजू किए जाते है   

एक वो है की, पा ना सके हमको

एक हम है की, उनके ही हुए जाते है


श्यामिली 

Comments

  1. Very fine language and meanings.

    ReplyDelete
  2. एक वो हैं की जमाने से खफा हैं , एक हम हैं की दर्द दिल में ही दबाते हैं ।
    Wah ! Madam , Super se bhi upar . It's just Gagari me Sagar . Superb combinations of feelings 🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. Very well versed.. kudos to you madam 👏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है