शोर
ये कैसा ख़ामोशियों का दौर है
घनघोर सन्नाटा हर और है
सहम जाती है रूह, ये कैसा
पत्तों की सरसराहटों का शोर है
दिल आज फिर
सहमा सहमा है
आसमां भी बैचेन है
छाई काली घटा है
किसी ने क्या याद किया
कुछ तो हुआ जरूर उस और है
सहम गई है रूह, ये कैसा
पत्तों की सरसराहटों का शोर है
ना जाने किस से कैसे
तार हमारे जुड़ गए है
अंधेरे में चलते चलते
हम किधर, कैसे मुड़ गए है
ना मरहम ना दुआ
बस गहराइयों पर जोर है
सहम गई है रूह, ये कैसा
पत्तों की सरसराहटों का शोर है
आस कैसी फिर बंधने लगी
ओस की बूंदे जमने लगी
कू कू कोयल करने लगी
पोह की किरणे फटने लगी
ना दिल में आना अब भूले से भी
रास्ता अपना अब न तेरी और है
अच्छा है ये ख़ामोशियों का दौर है
घनघोर सन्नाटा हर और है
सहम गई है रूह, ये कैसा
पत्तों की सरसराहटों का शोर है
श्यामिली
It's just about a situation of extreme point of life during soal meet with almighty power centre. Well architectured
ReplyDeleteMam
Nice
ReplyDeleteVery nice 👌
ReplyDelete👌👌
ReplyDeleteBeautiful composition about nature.👌👌
ReplyDeleteGharaiyio ke Baad khamoshiya
ReplyDeleteDono hit hai
Bahut khoob
Great ma'am , 👍
ReplyDeleteAwesom👏👏👏
ReplyDeleteVery well articulated 👏👏👏
ReplyDeleteGreat mam...👍
ReplyDeleteBahut khoob kaha 👌👌
ReplyDeleteThe Orleans Casino & Hotel - MapYRO
ReplyDeleteA map showing The Orleans 김포 출장샵 Casino & 사천 출장샵 Hotel - Find all Casinos 화성 출장샵 in New Orleans, LA. You will also find casinos in New 서산 출장마사지 Orleans, 대전광역 출장샵 Louisiana,