सब देख लिया

 कहने को तो, सब देख लिया

फेसबुक व्हाट्स ऐप और स्टेटस
देखने पर भी, दिखी नही
अपने, मां बाप की मूरत

तुझको ये विश्वास है
कल तू, कर लेगा उज्वल
कैसे तू, संभला था तब
जब पेट में था, हर तरफ था जल
क्या याद है, क्या था किसने किया
पर तूने तो, सब कुछदेख लिया

क्या याद है, 
कितना रोई थी वो
कितनी रातें, 
नहीं सोई थी वो
इक कांटा ही तो था, 
तेरे पांव में
घायल सीना उसका था, 
तेरे घाव में
क्या याद है, 
था कैसे ठीक किया
कहने को तो, 
सब कुछ देख लिया

क्यूं फटी पैंट,
नही दिखती
क्या बाप के लिए, 
दो जोड़ी नही बिकती
मैचिंग क्रॉसर्स है, 
साल के बच्चे के पांव में
पापा का चश्मा हार गया, 
तेरे इस चुनाव में
क्यूं दिवाली का,
उन्होंने इंतजार किया
पर तूने तो सब कुछ,
देख लिया

घूम लिया, 
अमरीका लंदन
हर चहरा देखा, 
ना देखा मन
कैसी है घर गली, 
कैसा वो आंगन है
कैसा वो स्कूल, 
कैसा वो मधुबन है
किसका किसका,
उपकार है
कहां है वो,
जिनका तुझ पर उधार है
क्या इसी आज के लिए, 
था तुझको बड़ा किया
तू आज वही तू है, 
पर तूने कुछ न किया

कितना ऊंचा और
उड़ना है
थम तो जरा,
और क्या करना है
दिल की दिल में,
रह जानी है
कैसी कैसी जिद्द
मन में ठानी है
एक बार तो आकर,
मिलजा हमसे
क्या कहेगा,
मिलेगा जब रब से
आ हमको भी तो,
देख ज़रा
सब कुछ तो तूने,
देख लिया
सब कुछ तो तूने,
देख लिया

श्यामिली

Comments

  1. Beautiful 👌

    ReplyDelete
  2. Ma ki mamta , priceless quote
    🙏🙏🙏

    ReplyDelete
  3. B'ful as always 👌 Hare Krishna ma'am 🙏

    ReplyDelete
  4. Time is the most valuable gift once can give to their parents. Very thoughtful 💕

    ReplyDelete
  5. माँ और पिता के प्रति आज के परिप्रेक्ष्य में आपने अपनी कविता में बहुत-बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति दिया है।

    ReplyDelete
  6. Beautiful 👌 Very Thoughtful

    ReplyDelete
  7. Beautiful thought... And very well expressed 👏👏👏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है