कब तक
कब तक, दिल, बहलायेगा कोई
कब तक, अश्क़, बहाएगा कोई
तुम रूठे रहे सदा, इस उम्मीद पे
इक दिन तो, तुमको मनाएगा कोई
तुम आंधी ही रहे होगे
तभी तो वो, उड़ गया था
तुम मोड़ पर ही, खड़े रहे होगे
तुम्हारी तरफ़ वो, मुड़ गया था
कब तक, उड़ता, जाएगा कोई
कब तक, पीछे, आएगा कोई
एक तसल्ली से, देख ही लेते
कब तक, आस, लगाएगा कोई
तुम शोर की, तलाश, में रह गए
वो एकान्त में, ढूँढता, रह गया
तुम भीड़ में, गुम, ही रह गए
वो प्रेम में, पागल, बह गया
कब तक, पुकारे, जाएगा कोई
कब तक, नज़रें, बिछाएगा कोई
तुम इक झलक, दिखला, तो देते
कब तक, ना, बिसराएगा कोई
तुमने सरगम तो, ज़रूर, छेड़ीं होगी
वो मोह में, मघ्न, हो गया
मनके तार भी, झँझोड़े, होंगे
और वो, गीतकार, हो गया
कब तक, धुन बजाएगा, कोई
कब तक, गुनगुनायेगा कोई
तुम तक, इक तराना ना पहुँचा
कब तक, गीत गाएगा कोई
ना शुरुआत की तूने, पर अंत तो कर
ना मीठी बात की तूने, पर मन तो पढ़
अब तो इंतज़ार ने भी दम तोड़ दिया
ना साथ दिया तूने, कुछ मरहम तो कर
कब तक, जीते जाएगा कोई
कब तक, नैन बिछाएगा कोई
औपचारिकता ही कर, मेहमाँ ही बन
कब तक, साँसे चलाएगा कोई
श्यामिलि
कब तक, अश्क़, बहाएगा कोई
तुम रूठे रहे सदा, इस उम्मीद पे
इक दिन तो, तुमको मनाएगा कोई
तुम आंधी ही रहे होगे
तभी तो वो, उड़ गया था
तुम मोड़ पर ही, खड़े रहे होगे
तुम्हारी तरफ़ वो, मुड़ गया था
कब तक, उड़ता, जाएगा कोई
कब तक, पीछे, आएगा कोई
एक तसल्ली से, देख ही लेते
कब तक, आस, लगाएगा कोई
तुम शोर की, तलाश, में रह गए
वो एकान्त में, ढूँढता, रह गया
तुम भीड़ में, गुम, ही रह गए
वो प्रेम में, पागल, बह गया
कब तक, पुकारे, जाएगा कोई
कब तक, नज़रें, बिछाएगा कोई
तुम इक झलक, दिखला, तो देते
कब तक, ना, बिसराएगा कोई
तुमने सरगम तो, ज़रूर, छेड़ीं होगी
वो मोह में, मघ्न, हो गया
मनके तार भी, झँझोड़े, होंगे
और वो, गीतकार, हो गया
कब तक, धुन बजाएगा, कोई
कब तक, गुनगुनायेगा कोई
तुम तक, इक तराना ना पहुँचा
कब तक, गीत गाएगा कोई
ना शुरुआत की तूने, पर अंत तो कर
ना मीठी बात की तूने, पर मन तो पढ़
अब तो इंतज़ार ने भी दम तोड़ दिया
ना साथ दिया तूने, कुछ मरहम तो कर
कब तक, जीते जाएगा कोई
कब तक, नैन बिछाएगा कोई
औपचारिकता ही कर, मेहमाँ ही बन
कब तक, साँसे चलाएगा कोई
श्यामिलि
Like one ....
ReplyDeleteDeep thoughts, as usual...
ReplyDeleteLove this
ReplyDeleteMadam, is baar Masterstroke
ReplyDeleteAap to born hi great hue ho
ReplyDeleteItni badi company, usko chalane wale aap, Madam I salute u from bottom of my heart
Vikram
ReplyDeleteVikram
ReplyDeleteGreat 👏👏👏
ReplyDeleteLovely ��
ReplyDeleteThanks everyone
ReplyDelete