एहसास

क्या फिर से इतिहास लिखें
इस बार अपने एहसास लिखें
क्या करना शेर या सूरी का 
क्या अपना है, विश्वास लिखें

ना सोचा था ये करना होगा,
बेहिसाब का कुछ हिसाब लिखें

हाँकुछ बदली बदली सी हूँ मैं
कैसा अदब,क्यूँ हूँ मैं बदहवास, दिखें

क्यूँ सुबह की रोज़हो जानें दें रात    
क्या करें जोकभी तो शाम दिखें

ये नज़र कब तक झुक के रहें
नज़र से नज़र का ये हिजाब उठें

गुफ़्तगू से है बेज़ार, घर की दीवारें 
ना ऐसा होसीवा रस्ता  देखतादिखें  

हर एहसास सिराहने में लिए है बैठे
क्या क्या बदला तगाफुल से हमको तो दिखें 

कुछ गुलाबी सा, ये आसमा तो करें
सुबकते हुए  ही कुछ परवाज़  दिखे

है गुमां अब भी, हमें रंगीनियों का
ना जाने कहाँ जाके दास्ताँ ये रुके

कैसे काटा है सफ़र जीने का
क्या क्या पाया, क्या है खोया, क्या लिखें 

अब हर सांस में मोहब्बत तो भरदों,
उसके प्यास की तो, कुछ आस दिखे  

है अब भी होंसलाफ़िर से जियें
सकूँ दिल में है, क्यूँ आँसू को पिए 
ना थी किसीकी निमतना सही,
थी उसकी रहमत, रहमत तो लिखें 


श्यामिली

Comments

  1. Very nice presentation... madam

    @vikram

    ReplyDelete
  2. Perhaps the Spirited n Rejuvenated child is clearly evident in this collection of articulated thoughts..you can connect every thought in a glance!!!

    Bravo n keep it up!!!

    ReplyDelete
  3. अति सुंदर 🙏

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है