पुराने रिश्ते

Hi, Dearest Bhabhi, Wishing you happiness and joy, now and always. May Babaji bless you. A very Happy Birthday from all of us.

Here I am depicting few mixed emotions with due respect, which I always experience on your birthday. I know things have changed, but I refuse to grow up. But again, it's my problem. God bless, stay happy.


नया रिश्ता नया एहसास

बदली हवा, घुली मिठास

बचपन अपनागुस्ताख हुआ

नई भाभी आई थी पास

 

कभी बधाई, कभी मिठाई

भल्लो ने थी, होड़ लगाई

बहकी बहकी, थी चहकी चहकी मैं 

नई फिज़ा नई सुबहआई थी नई भरजाई

 

रोज़ नए-नए, उनका मैकअप करना

रोज़ का घूमनानई सज्जा करना

ना मीठे में कुछ भी भाए उनको

रोज़ चावला कुल्फी की फरमाईशें करना

 

थी मुझसे बहुत, उम्र में बड़ी

लगा था मेरी, बनी थी सखी

फ़िर बनी थी, मैं फ़िर से बुआ

कोपले खिली , थी मंगल घड़ी

 

ये बात है, बरसो पुरानी

अब हो गई है, वो सयानी

भूल गई है, समय पुराना

ना याद करेख़तम हुई कहानी

 

मुझको वो पल याद आते है

क्या जाने क्यूँ वो तडपाते है

ना जाने क्या हो गई नादानी

क्यूँ गहरे रिश्ते खो जाते है

क्यूँ गहरे रिश्ते खो जाते है

 

कैसे करें नई शुरुआत

कभी तुम भी तो बड़ाओ हाथ

मैं तुमसे मिलने खूब आऊँगी

थोड़ा तो तुम निभाओ साथ

 

छोड़ो ननद भाभी का रिश्ता

उम्र हुई अब ये नहीं निभता

दोस्ती फ़िर से कर ले नई

मिलके ढूंढे नया एक रस्ता


लेलो मुझसे जन्मदिन की बधाई

हुडदंग करो, मुस्काओ, ना रहो कुमलाई

खूब फलो, खूब फूलो

दिल ये आवाज़ है आई   

दिल ये आवाज़ है आई 

 

 

श्यामिली

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ना जाने क्यूँ, ना जाने क्यूँ, हो गयी मैं बड़ी

Yes, I am Turning Forty

दास्ताने इश्क़ है ये अपनी, ये ना कभी, रवाँ होती है