रंग
रंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
करते है हर पल सबको दंग
रहते है सदा खुद में मलंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
कहीं खुशियों का रंग
लाल है
शरमाते कहीं दुल्हन के
गाल है
कहीं सफेद हुआ शमशान
है
कहीं काली बनी हुई दाल
है
कैसी मची है हरसू हुडदंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
अपना भारत सदा, रंग बिरंगा
है
तीन रंग से बना,
तिरंगा है
छाती चौड़ी हो जाए, जब-जब
ये लहराए
छाती चौड़ी हो जाए, जब-जब
ये लहराए
जब वीर ओढे, रोती आकाशगंगा
है
जाने क्यूँ छिड़ती है, धरती पे जंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
क्या हरे रंग की हकदार, सिर्फ
मज़ार है
माँ की चूड़ी का भी, इस
पर अधिकार है
केसरी पर क्या, सिर्फ
राम लिखा है
निशानसाहिब पर भी,
इसकी बहार है
किसने बांटा इन्हें, किया कैसे रंग में भंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
अब थोड़ा प्यार मोहब्बत
पर चलते है
अब थोड़ा प्यार मोहब्बत
पर चलते है
देखे कैसे इनके भी रंग
बदलते है
शामें रंगीन हो जाती
है प्यार में
अक्सर टूटे दिल लाल
रंग पर पलते है
टूट टूट के निखरते है, है
ऐसे सतरंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
करते है हर पल सबको दंग
रहते है सदा खुद में मलंग
क्या है ये रंग
क्यूँ चलते है अपने
संग
श्यामिली
Wah
ReplyDeleteरंगो का बहोत ही बेहतरीन तरीके से परिचय करवाया है,
ReplyDeleteलाजवाब लिखा हैं आपने.....ma;am
@vikram
Gr8
ReplyDeleteWah
ReplyDeleteक्या हरे रंग की हकदार, सिर्फ मज़ार है
ReplyDeleteमाँ की चूड़ी का भी, इस पर अधिकार है
केसरी पर क्या, सिर्फ राम लिखा है
निशानसाहिब पर भी, इसकी बहार है
Mam these four lines have another level of importance.
Legendry.... Very nice...
Nicely defined the red colour
ReplyDeleteRang ki pahchan...holi ke sang..happy colourful Holi
ReplyDeleteबहुत अच्छी रचना
ReplyDeleteये रंग एक जुनून है , देश का अभिमान है .
ReplyDeleteSunder sunder poetry tery man me rhty he jesay khoon tan me rhta he
ReplyDeleteNice 👍👍
ReplyDeleteWell defined about colours🤗🤗
ReplyDeleteदुआओं का कोई रंग नहीं होता लेकिन...
ReplyDeleteजब ये रंग लाती हैं, तो जिंदगी रंगों से भर जाती है...मेरी दुआएं दिल से भगवान आपको जिंदगी भर खुश रखे ।
बहुत-बहुत ही सुंदरता से रंग के विभिन्न रंगों को कविता में पिरोया है।
ReplyDeleteरंगीले रंग,वाह! ये दुनिया बड़ी रंगीली!!
ReplyDelete