राधा
Wishing everyone, Belated Radhashatmi, May Radha RadhikaRaman bless us all and keep us engaged in Their services. If we need Krishna's blessing, we can only get with Radha's mercy. Though I am not eligible but still I am trying to write few words to glorify Smt Radharani. Need devotees' kind blessings.
उन्हीं ने हरपल, है कृष्ण को
बांधा
जिया है हरपल, उनको आधा
प्रेम की हर, सीमा को
लांघा
हाँ, उन्हीं का नाम है
राधा
कृष्ण की ह्लादिनी
शक्ति है
काम उनका, कृष्ण की भक्ति है
प्रेम ही बस, जिसकी हर
युक्ति है
उन्हीं ने प्रेम की
परिभाषा को साधा
हाँ, उन्हीं का नाम है
राधा
वो एक पुरुष, बाकि सब नारी है
राधे का एक गुण, उनपर
भारी है
कृष्ण को नचाना, उन्हीं की
ज़िम्मेदारी है
उन्हीं ने हर रूप में, बस
प्रेम को साधा
हाँ, उन्हीं का नाम है
राधा
वो माखन चोर, वो वृषभान
दुलारी है
वो नटखट, वो कन्याकुमारी है
इनके प्रेम से महके, गोकुल
की क्यारी क्यारी है
कृष्ण से मिलना है तो, जपो बस राधा- राधा
कृष्ण तक पहुँचने की, सीडी है राधा
कैसा डर, जब राधे की सरकार है
कैसा फ़िक्र, जब लगाए वो उस-पार है
कैसी चिंता, उनकी महिमा जब अपरम्पार है
जब कृष्ण कृष्ण जपो, ना आने दे कोई बाधा
क्यूंकि अपनी
परमेश्वरी का, नाम है राधा
श्यामिली
बहुतब बहुत खूब
ReplyDeleteDil se ye lines kaha se niklti hai. Radhey Radhey
ReplyDeleteRadhe Radhe 🙏
ReplyDeleteश्यामली जी आप कहाँ से इतने सुन्दर सुन्दर शब्दों को पिरो कर कविता बना देती हैं। राधे कृष्ण।।
ReplyDeleteRadhe krishna
ReplyDeleteRadhe Radhe
ReplyDelete